*ब्रेकिंग / अयोध्याधाम* ब्यूरो चीफ जी पी दुबे*
*सरयू स्नान घाट पर डूब रहे दो युवकों को जल पुलिस ने रेस्कयू कर बचाया*
*प्रभु श्री राम की पावन नगरी श्री अयोध्या धाम में आज सरयू स्नान घाट पर सुनील पुत्र अजय निवासी थाना प्रयागराज व अजय पुत्र पप्पू निवासी वाराणसी का। जो जल बैरिकेटिंग के पार जाकर स्नान करने के दौरान अचानक पैर फिसल कर गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य,आरक्षी नित्यानन्द यादव,आरक्षी सुरेन्द्र यादव, आरक्षी अजय कुमार व स्थानीय नाविक प्रधुम्न माझी, चंदन माझी, उदय मांझी सहित जल पुलिस की टीम ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए बिना अपनी जान की परवाह किए तत्काल गहरे जल में डूब रहे दोनों युवकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला और उनके परिवार को सुपुर्द किया जल पुलिस के इस साहसिक कार्य को देखकर उनके परिवार के साथ स्थानीय लोगों ने भी जल पुलिस की जमकर प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया* *अयोध्याधाम में जल पुलिस की तैनाती से अक्सर डूबते लोगों को बचाने में समर्थ होने के साथ लोगों में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा मिलता है। पुलिस की इस साहसिक कार्य से जनपद अयोध्या ही नहीं आस पास के अन्य जिलों के साथ- साथ दर्जन भर प्रदेश के लोगों द्वारा जमकर सराहना किया जा रहा है।*
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*