बाराबंकी। पुरस्कार एक शिक्षक को समाज में जितना गौरवान्वित महसूस कराते हैं, उससे कहीं अधिक जिम्मेदारियों से भी बांधते हैं, ताकि वह और अधिक अच्छा कार्य कर सकें।

*कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्टर रीता देवी*

दिनांक 12.03.2024

बाराबंकी। पुरस्कार एक शिक्षक को समाज में जितना गौरवान्वित महसूस कराते हैं, उससे कहीं अधिक जिम्मेदारियों से भी बांधते हैं, ताकि वह और अधिक अच्छा कार्य कर सकें। 

यह बात मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार ने मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कहीं। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ब्लाॅक संसाधन केन्द्र बंकी बड़ेल में निपुण विद्यालय सम्मान समारोह एवं हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान 166 निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रमाण पत्र आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार ने निपुण विद्यालयों के शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप जिस शिखर पर पहुंचे हैं, उसे बरकरार भी रखना है। आपके माध्यम से यह संदेश अन्य विद्यालयों को भी पहुंचना चाहिए कि आपने किन प्रयासों से अपने विद्यालय को निपुण की श्रेणी में पहुंचाया है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों की पर्सनालिटी प्राथमिक शिक्षा के दौरान ही डेवलप होती है। बच्चों के अच्छे कार्यों की यदि थोड़ी सी तारीफ की जाए तो बच्चे और अधिक बेहतर कार्य करते हैं। हर बच्चे पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। 

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अ. सुदन ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चे नई पौध की तरह होते हैं, शिक्षक जितना बेहतर तरीके से ज्ञान की बूंदों से सीचेंगे बच्चे उतना अधिक सीखेंगे। 

इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सन्तोष कुमार देव पाण्डेय ने कहा कि अध्यापक और अभिभावक के नियमित संवाद से ही छात्रों की विद्यालय में शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जा सकती है, इसलिए अध्यापकों को अपने विद्यालय में अध्ययनरत समस्त बच्चों के अभिभावकों से नियमित संवाद करना चाहिए।

समारोह के दौरान जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, प्राचार्य डायट श्री मसीहुज्जमा सिद्दीकी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी ने 05 निपुण बच्चों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया तथा जनपद के निपुण घोषित हुए 166 विद्यालय के प्रधानाध्यापकों, संकुल शिक्षकों को प्रमाणपत्र व शील्ड, कक्षा शिक्षण सामग्री इत्यादि देकर सम्मानित किया। 

विकास खण्ड देवा के सर्वाधिक 57 विद्यालय निपुण घोषित होने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी देवा श्री रामनारायन को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय करपिया निपुण घोषित होने पर प्रधानाध्यापक एवं एस0आर0जी0 श्री अवधेश पाण्डेय को सम्मानित किया गया। 

हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड से उत्कृष्ठ कार्य करने वाली 01 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, 01 सुपरवाइजर, 01 नोडल शिक्षक संकुल, 01 नोडल शिक्षक एवं 02 निपुण बच्चे व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए सहायक उपकरण वितरित किये गये, जिनमें आयुषी पटेल प्रा0वि0 देवगांव, शिवम प्रा0वि0 तेतारपुर, वेदांश प्रा0वि0 सफदरगंज सहित 20 बच्चों को कान की मशीन, ट्राइसाइकिल इत्यादि उपकरण प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेन्द्र त्रिपाठी जिला स्काउट मास्टर एवं श्री सुभाष तिवारी ने किया। इस मौके पर जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्रीमती विनीता मिश्रा, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री संजय कुमार, श्री संजय राय, श्रीमती अर्चना यादव, श्री चन्द्रशेखर यादव, श्री मनीराम, श्री आर0पी0 यादव प्रवक्ता डायट, जिला समन्वयक पी0एम0 पोषण डाॅ0 पीयूष कुमार, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा श्रीमती सुधा जायसवाल, जिला समन्वयक बालिका श्री पुनीत मणि त्रिपाठी, जिला व्यायाम शिक्षिका रितु पाठक, ऋषि टण्डन, जिला गाइड कैप्टन ऋतु अग्निहोत्री, एस0आर0जी0 पद्मजा त्रिपाठी आदि मौजूद रहीं।

    कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
*बलिया ब्रेकिंग न्यूज़ स्कूली छात्र सवार पिकअप ने ट्रक में मारी टक्कर*
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image