*प्रेमिका से मिलने गये हेड कांस्टेबल को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे*

9721071175

*प्रेमिका से मिलने गये हेड कांस्टेबल को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित*

बस्ती 30 मार्च 24.

 कप्तानगंज थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल ने दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में रात को लगभग 10 बजे लड़की से मिलने गया था और ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी को पकड़ कर हाथापाई कर दिया था तथा मारपीट मामले में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कप्तानगंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है ।

 पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कप्तानगंज थाने पर तैनात सिपाही को  बगैर किसी सूचना के दुबौलिया थाना क्षेत्र में पाए जाने के आरोप में उपरोक्त कार्यवाही की गई है । 

      सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल का काफी समय से लड़की से मिलने आता जाता था और शुक्रवार रात को पुलिसकर्मी ने गांव में कई चक्कर लगाया तब ग्रामीणों को शक हो गया कि मामला कुछ गड़बड़ है । कुछ समय पश्चात ग्रामीणों ने मामले की सच्चाई जानने के लिए पुलिस कर्मी के पीछे - पीछे गये तो पता चला कि वह गांव की एक लड़की से बातचीत कर रहा है । ग्रामीणों ने पुलिस कर्मी से पूछा कि इतनी रात में कहा टहल रहे हो ? तुम्हारा क्या नाम है ? तब पुलिस कर्मी ने कहा कि मैं टहल रहा हूं मैं गांजी पुर का निवासी हूं कप्तानगंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल पद पर कार्यरत हूं । तब ग्रामीणों ने कहा कि सादे कपड़ों में लड़की के साथ क्या कर रहे हो ? तब ग्रामीणों की भीड़ देख पुलिस कर्मी भयभीत हो गया और लड़की भी हौचक्का हो गई और लड़की पुलिसकर्मी के बचाव में ग्रामीणों से अपील करने लगी । लड़की ने कहा कि हम लोग आपस में बातचीत कर रहे हैं आप लोग पुलिसकर्मी को छोड़ दीजिए । हम लोग आपस में बाचतीत कर रहे हैं । मामला तूल पकड़ते देख इसकी सूचना ग्रामीणों ने दुबौलिया पुलिस को दी मौके पर दुबौलिया पुलिस पहुंच कर पुलिसकर्मी समेत कुछ ग्रामीणों को पकड़कर थाने में ले गई थी । दुबौलिया पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी पुलिसकर्मी को थाने से छोड़ दिया है और कुछ ग्रामीणों को छोड़ने की तैयारी में है । इस सम्बंध में थाना प्रभारी दुबौलिया ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है और थाने पर बैठाये गये ग्रामीणों के परिजनों को बुलाया गया है । परिजनों के आने के बाद थाने पर बैठाये गये ग्रामीणों को परिजनों को सुदुर्प किया जायेगा । किसी भी तरफ से कोई तहरीर नही मिला है । 

 घटना की जांच क्षेत्राधिकारी रुधौली सतेंद्र भूषण तिवारी को दी गई है ।

   कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
*42 मनरेगा मजदूर धरातल छोड़ उपस्थिति पंजिका में कर रहे काम लगी हाजिरी*
Image
एंटी रोमियो स्क्वाड टीम , कस्बा हर्रैया व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर चेकिंग किया*
Image
मनरेगा में लूट जारी प्रधान व सचिव रोजगार सेवक बने लुटेरे विकास खंड गौर के ग्राम पंचायत डमरूआ जंगल में 75 मनरेगा मजदूर रोजाना बिना मजदूर के फर्जी फोटो को अपलोड कर मनरेगा में हो रहा भ्रष्टाचार*
Image
करमा देवी शैक्षिक समूह का 15वें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*
Image
*सार्वजनिक जगह पर उपयोग कर रहे तंबाकू पदार्थ, वसूला गया जुर्माना*
Image