थाना निघासन पुलिस द्वारा, चोरी की घटना का सफल अनावरण करके गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की वस्तुए व नगदी बरामद किया गया*

*कलाम द ग्रेट न्यूज क्राइम ब्यूरो विनोद सोनकर*

*जनपद खीरी दिनांक 05.03.2024

थाना निघासन पुलिस द्वारा, चोरी की घटना का सफल अनावरण करके गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की वस्तुए व नगदी बरामद किया गया*

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चोरों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु चलाये गये अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी निघासन श्री यादवेन्द्र यादव के कुशल मार्गदर्शन में व प्रभारी निरीक्षक थाना निघासन के नेतृत्व में आज दिनांक 05.03.2024 को निघासन पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय से प्राप्त पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड में लिए गये अभियुक्त राममूर्ति उर्फ डमरू पुत्र परशुराम निवासी ग्राम खरवहिया नंबर 01 थाना धौरहरा जनपद खीरी की निशा देही पर ग्राम खरवहियां नंबर 01 में अभियुक्त के घर से बरामद सफेद घातु का एक ट्रे, तीन तस्तरी प्लेट, एक कटोरी, दो गिलास छोटे, एक थाली व एक बड़ा गिलास व 09 अदद सफेद घातु के सिक्के एवं कुल 70,000/- रुपये की बरामदगी हुई है। उपरोक्त बरामदशुदा सामान दिनांक 13/14.07.2023 को ग्राम झण्डीराज में हुई चोरी से सम्बन्धित है। अभियुक्त राममूर्ति उर्फ डमरू ने मा0 न्यायालय में सरेन्डर किया था। अभियुक्त राममूर्ति उर्फ डमरू पुत्र परशुराम निवासी ग्राम खरवहिया नंबर 01 थाना धौरहरा जनपद खीरी को नियमानुसार पुन: न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

गौरतलव है कि दिनांक 14.07.2023 को वादी श्री राज राजेश्वर सिंह निवासी ग्राम झण्डीराज थाना निघासन जनपद खीरी की तहरीरी सूचना पर बावत पुश्तैनी मकान से चांदी के वर्तन, अन्य सामान व रूपये चोरी होने के सम्बन्ध में थाना निघासन पर मु0अ0सं0 477/23 धारा 380, 457, 411 भा0दं0वि0 थाना निघासन जिला खीरी बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था। बाद विवेचना साक्ष्य संकलन की कार्यवाही से 1. शिवशंकर उर्फ मुंडे पुत्र पैकरमा निवासी नयापुरवा मजरा हरदी थाना धौरहरा जनपद खीरी 2.राममूर्ति उर्फ डमरू पुत्र परशुराम निवासी खरबहिया थाना धौरहरा खीरी 3. मोहन पुत्र मोल्हे निवासी ग्राम खरवहिया थाना धौरहरा जिला खीरी का नाम प्रकाश में आया है। शिवशंकर उर्फ मुंडे को दिनांक 08.09.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा गया था। अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है। 

बरामदगी विवरण–

सफेद घातु का एक ट्रे, तीन तस्तरी प्लेट, एक कटोरी, दो गिलास छोटे, एक थाली व एक बड़ा गिलास व 09 अदद सिक्के सफेद घातु के एवं नगदी 70,000/- रुपये की बरामदगी-

अभियुक्त राममूर्ति उर्फ डमरू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास–

1.मु0अ0सं0 2494/09 धारा 380/457/411 भादवि थाना कोतवाली सदर खीरी

2.मु0अ0सं0 223/17 धारा 307 भादवि थाना फरधान खीरी

3.मु0अ0सं0 224/17 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना फरधान खीरी

4.मु0अ0सं0 291/19 धारा 380/457/411 भादवि थाना ईसानगर खीरी

5.मु0अ0सं0 312/19 धारा 380/411 भादवि थाना फूलबेहड़ खीरी

6.मु0अ0सं0 389/19 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना धौरहरा खीरी

7.मु0अ0सं0 452/19 धारा 380/457/411 भादवि थाना नानपारा जनपद बहराइच

8.मु0अ0सं0 583/19 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट थाना धौरहरा खीरी

9.मु0अ0सं0 659/19 धारा 380/457/411 भादवि थाना कोतवाली सदर खीरी

10.मु0अ0सं0 934/19 धारा 380/457/411 भादवि थाना कोतवाली सदर खीरी

11.मु0अ0सं0 280/21 धारा 395/397/412 भादवि थाना मोतीपुर बहराइच

12.मु0अ00 75/22 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट थाना मोतीपुर बहराइच

13.मु0अ0सं0 266/23 धारा 380/457/411 भादवि थाना खीरी खीरी

14.मु0अ0सं0 315/23 धारा 380/457/411 भादवि थाना खीरी खीरी

15.मु0अ0सं0 333/23 धारा 380/457/411 भादवि थाना खीरी खीरी

16.मु0अ0सं0 477/23 धारा 380/457/411 भादवि थाना निघासन खीरी

17.मु0अ0सं0 556/23 धारा 411/420/467/468/471  भादवि थाना निघासन खीरी-

कार्यवाही करने वाली टीमों का विवरण–

1.प्रभारी निरीक्षक एस0के0 मिश्र थाना निघासन 

2.व0उ0नि0 राममिलन यादव थाना निघासन

3.उ0नि0 दुर्गेश शर्मा चौकी प्र0 झण्डी थाना निघासन

4.उ0नि0 प्रेमनरायन राजपूत थाना निघासन

5.का0 राहुल कुमार थाना निघासन

6.का0 सुरेन्द्र सिंह थाना निघासन

7.का0 प्रशान्त कुमार थाना निघासन

8.म0का0 मुक्ता त्रिवेदी थाना निघासन।

    कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

 kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image