ग्रुप केन्द्र सीआरपीएफ, लखनऊ ने मनाया शौर्य दिवस*

 *कलाम द ग्रेट न्यूज सम्पादक जय शंकर यादव*

कार्यालय पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र केरिपुबल, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

 संख्या-एच-चार-01/2024-रा०भा०   दिनांक अप्रैल 2024

प्रेस नोट

 ग्रुप केन्द्र सीआरपीएफ, लखनऊ ने मनाया शौर्य दिवस*

लखनऊ: 09 अप्रैल 1965 को पश्चिमी पाकिस्तान की सीमा पर स्थित कच्छ का रन (गुजरात) में सरदार व 'टाक पोस्टों पर केरिपुबल की द्वितीय वाहिनी की चार कम्पनियों तैनात थीं तभी पाकिस्तान की इन्फैंदी ब्रिगेड ने सीमावर्ती भारतीय क्षेत्र पर कब्जा करने के नापाक इरादे से आपरेशन 'डेजर्ट हॉक' के तहत हमला कर दिया। तब उन पोस्टों पर तैनात हमारे वीर जवानों ने इन्फैंदी ब्रिगेड का बहादूरी के साथ मुकाबला करते हुए उसे पीछे धकेल दिया जिसमें पाकिस्तान के 34 सैनिक मारे गये तथा 04 को जिन्दा गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना में केरिपुबल के 08 जवान शहीद हुए तथा 19 को पाकिस्तान सेना ने पकड लिया। द्वितीय वाहिनी के जवानों ने प्रबल इच्छाशक्ति एवं अदम्य साहस के साथ वीरता का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की इन्फैंटी ब्रिगेड को 12 घण्टों तक रोके रखा, यह सेना के युद्धों में एक अभूतपर्व इतिहास है कि किसी अर्ध सैनिक बल की छोटी सी टुकडी के द्वारा किसी पूर्ण इन्फैंट्री ब्रिगेड के बहुत बड़े हमले को नाकाम करते हुए उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया तभी से इस दिन को याद कर शौर्य दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर सीआरपीएफ बिजनौर लखनऊ में सैनिक सम्मेलन के दौरान मुख्य अतिथि श्री भूपेन्द्र कुमार उप महानिरीक्षक, रेंज लखनऊ द्वारा डा० वी०वी० सिंह, भूतपूर्व कमान्डेण्ट, श्री शशिकान्त चतुर्वेदी, पीपीएमजी, द्वितीय कमान अधिकारी, श्री बच्चू सिंह भूतपूर्व उप कमान्डेण्ट, सउनि / जीडी अजय सिंह, व सिपाही/जीडी मुकेश कुमार रंजन को वीरता हेतु राष्ट्रपति का पुरस्कार पदक शाल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।

2 मुख्य अतिथि श्री भूपेन्द्र कुमार उप महानिरीक्षक, रेंज लखनऊ ने सर्वप्रथम शहीद स्थल पर पहुँचकर श्री एस एस एच रिजवी (कमान्डेण्ट), श्री ओम प्रकाश, उप कमान्डेण्ट ग्रुप केन्द्र लखनऊ के साथ यहाँ उपस्थित अन्य अधिकारीगण एवं जवानों ने मिलकर उन जॉबाज शहीदों को याद कर क्र्वाटर गार्ड पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, यहीं परिवार कल्याण केन्द्र में कावा के तत्वाधान में केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों एवं बल के पारिवारिक आवास के बच्चों द्वारा हिन्दी निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता तथा ग्रुप केन्द्र लखनऊ के अन्तर कम्पनी वालीबाल प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तृतीय व पुरस्कार प्राप्त विजेताओं को रात्रि बडे खाने पर प्रमाण पत्र देकर उनके मनोबल को बढ़ाया गया ।

         Juram 09100 उप कमान्डेण्ट (प्रशासन)

19/4 पुलिस उप महानिरीक्षक Inspector General of Police ग्रुप केन्द्र के.रि.पु.बल, लखनऊ (उ.प्र.) G.C. C.R.P.F., Lucknow (U.P.)

       कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

  kalamthegreat9936@gmail.com 

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image