*जिलाधिकारी व सीडीओ ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान दस्तक का फीता काटकर किया उद्घाटन*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे* 

97210 711 75 

 *जिलाधिकारी व सीडीओ ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान दस्तक का फीता काटकर किया उद्घाटन*

बस्ती 01 अप्रैल 2024.

जिलाधिकारी अंद्रा वामसी, मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस. ने जिला चिकित्सालय में विशेष संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान माह का फीता काटकर शुभारम्भ करते हुए जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

 यह रैली संचारी रोगों से बचाव एवं रोकथाम के लिए आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गयी। संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तथा दस्तक अभियान 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचालित किया जाएगा।

 इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को बुखार के समुचित इलाज की शपथ भी दिलाया। 

उन्होने कहा कि दिमागी बुखार जानलेवा हो सकता है या रोग के बाद शारीरिक और मानंसिक विकलांगता भी ला सकता है। इसलिए बुखार होने पर तत्काल नजदीक के सरकारी अस्पताल में ले जाये। जनपद के प्रत्येक सीएचसी व पीएचसी पर बुखार के समुचित इलाज की व्यवस्था है। इस अवसर पर सभी ने अपने गॉव, ब्लाक, जनपद और प्रदेश को दिमागी बुखारमुक्त करने के लिए संकल्प लिया।

 उन्होने इसकी प्रतिबद्धता दोहराई कि शौचालय का प्रयोग करेंगे और अन्य लोगों को भी प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे। व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे, अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखेंगे। यदि कोई बच्चा बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने हेतु प्रेरित करेंगे।

    इस अवसर पर सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, एसीएमओ डा. अशोक कुमार, ईओ नगरपालिका सत्येन्द्र कुमार सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी आई. ए. अंसारी, यूनिसेफ के नीलम यादव, डीआईओ डा. विनोद कुमार, जिला समन्वयक सचिन कुमार, रोटरी क्लब के अध्यक्ष एल.के. पाण्डेय तथा विभागीय चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहें।

     कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

  kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*