*रामनवमी मेले की तैयारियां पूर्ण प्रशासन हुआ अलर्ट*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे* 

97210 711 75 

 *रामनवमी मेले की तैयारियां पूर्ण प्रशासन हुआ अलर्ट*

अयोध्या.

 रामनवमी मेले के लिए अयोध्या में प्रशासन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं और मेले को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ चुका है ।

 जहां बड़े वाहनों का अयोध्या में प्रवेश रोक कर  डायवर्जेंन लागू हो चुका है वही मंदिर प्रशासन ने भी रामनवमी में  रिकॉर्ड संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना  को देखते हुए लोगों से रामनवमी के मेले में ना आने की भी अपील की है तथा वी आई पी दर्शन पर भी रोक लगा दी है  ।

 रामनवमी के मेले के लिए नया घाट पुलिस चौकी के पीछे कंट्रोल रूम पूर्ण रूप से स्थापित तथा सक्रिय हो गया है । यहां पर अधिकारियों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है जिसमें पुलिस और सिविल विभाग के अधिकारी कर्मचारी रहेंगे । इसके साथ जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पहले ही मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारों के तैनाती की जा चुकी है ।

 स्वास्थ्य विभाग ने भी गर्मी को देखते हुए मेले में स्वास्थ्य शिविर की स्थापना की है जिसमें डॉक्टर तथा स्टाफ की नियुक्ति कर दी गई है।

 नगर निगम द्वारा भी अपने अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है।

 सुचारू रूप से विद्युत व्यवस्था के लिए विद्युत विभाग ने भी तैयारी की है । वहीं जल निगम द्वारा अनवरत जल की सप्लाई के लिए विशेष व्यवस्था किया गया है।

 मंडलायुक्त तथा पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सभी विभागों को निर्देश देती हुई कहा गया है कि वह आपसी समन्वय द्वारा रामनवमी के पर्व को बेहतर ढंग से संपन्न कारण।

 रामनवमी के मेले में नियंत्रण कक्ष के लिए लैंडलाइन तथा मोबाइल नंबरों को भी प्रशासन द्वारा जनता के लिए जारी किया गया है जिस पर वह मेला के संबंध में आवश्यक जानकारी का आदान-प्रदान कर सकेंगे जो निम्नवत है..05278-232043,232044,232046,232047,9120989195, 9454402642.

 मेले में मजिस्ट्रेट,राजपत्रित पुलिस अधिकारी, निरीक्षकों,,उप निरीक्षकों  की संयुक्त ड्यूटी लगाई गई है।

 सभी संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि वह अपने  अपने क्षेत्र में पहले ही भ्रमण कर वहां की वस्तु स्थिति के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले।

 जोनल प्रभारी तथा सेक्टर प्रभारी पुलिस बल के सहयोग से शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखेंगे ।

       कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

  kalamthegreat9936@gmail.com 

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
*42 मनरेगा मजदूर धरातल छोड़ उपस्थिति पंजिका में कर रहे काम लगी हाजिरी*
Image
एंटी रोमियो स्क्वाड टीम , कस्बा हर्रैया व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर चेकिंग किया*
Image
मनरेगा में लूट जारी प्रधान व सचिव रोजगार सेवक बने लुटेरे विकास खंड गौर के ग्राम पंचायत डमरूआ जंगल में 75 मनरेगा मजदूर रोजाना बिना मजदूर के फर्जी फोटो को अपलोड कर मनरेगा में हो रहा भ्रष्टाचार*
Image
करमा देवी शैक्षिक समूह का 15वें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*
Image
*सार्वजनिक जगह पर उपयोग कर रहे तंबाकू पदार्थ, वसूला गया जुर्माना*
Image