आगामी त्यौहारों को उत्साह, उमंग व शान्तिपूर्ण तरीके से मनाए जनपदवासी, भ्रामक खबरों को फैलाने अथवा इसके प्रभाव से बचें-डीएम*

*कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्टर रीता देवी*

जिला सूचना कार्यालय, बाराबंकी

--------------------

आगामी त्यौहारों को उत्साह, उमंग व शान्तिपूर्ण तरीके से मनाए जनपदवासी, भ्रामक खबरों को फैलाने अथवा इसके प्रभाव से बचें-डीएम*

जिलाधिकारी ने शाम के बाद विद्युत कटौती न करने के दिए निर्देश

--------------------

बाराबंकीः 04 अप्रैल। जनपद में रमजान माह की अलविदा नमाज, चैत्र नवरात्रि, रामनवमी पर्व को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट श्री सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज डीआरडीए गांधी सभागार में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बाराबंकी जनपद शान्तिप्रिय जिला है और पूर्ण विश्वास है कि अपनी परम्परा को कायम रखते हुए जनपद में आगामी त्यौहार सकुशल सम्पन्न होंगे। इसके लिए परस्पर सहयोग व सतर्कता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जो भी आयोजन किए जाएं, नवरात्रि में पण्डाल या ईद की नमाज इत्यादि इसमें यातायात किसी भी प्रकार से बाधित न हो। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान लाउडस्पीकर की ध्वनि बहुत अधिक न हो, जिससे किसी को परेशानी उठानी पड़े। उन्होंने जिला पंचायतीराज अधिकारी और समस्त अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत विशेष सफाई अभियान चलाया जाए, खासकर ईदगाह में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए नियमित विद्युत आपूर्ति बनी रहे, विशेषकर शाम के बाद विद्युत की कटौती न की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक में उपस्थित सभी प्रबुद्धजन समाज में अगुआ के रूप में माने जाते है हम सभी का दायित्व है कि सभी त्यौहार हर्षोउल्लास व शान्ति के साथ मनाया जाए। इसमें किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान न आने पाए।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रशासन की भ्रामक व झूठी खबरों पर कड़ी नजर है और ऐसा करने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व के अनुभवों से आश्वस्त हूॅ कि आगामी त्यौहार उत्साह और उमंग के साथ मनाए जाएंगे। उन्होंने उपस्थित समुदाय के प्रबुद्धजनों से समाज में परेशानी पैदा करने वाले असामाजिक या आपराधिक तत्वों को संज्ञान में लाने का अनुरोध किया। उन्होेंने कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारियों का पालन करें और परस्पर आपसी समन्वय बनाकर काम करें। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी प्रशासन को जनपद के दोनों समुदायों के लोगों का बराबर सहयोग व समर्थन मिलता रहा है। प्रशासन द्वारा सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे है ताकि कोई अप्रिय स्थिति पैदा न होने पाए।

बैठक में दोनों समुदायों के प्रबुद्धजनों ने पीस कमेटी को सम्बोधित किया और विभिन्न बिन्दुओं से समिति को अवगत कराया। दोनों समुदायों के प्रबुद्धजनों ने वरिष्ठ अधिकारियों को अश्वस्त किया कि आगामी त्यौहारों को परस्पर सदभावना व भाई चारे के साथ मनाया जाएगा। अंत में दोनों समुदायों के प्रबुद्ध लोगों को आगामी चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने की अपील की गयी और उनको मतदान करने की शपथ भी दिलायी गयी।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी श्री अरूण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक श्री एस एन सिन्हा, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस, जिला पंचायतीराज अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित विभिन्न समुदायों के सम्भ्रान्तजन उपस्थित रहे।

      कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

  kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image