*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे*
9721071175
*मांग करने के बाद भी प्रशासन द्वारा महिलाओ के लिये प्रसाधन की व्यवस्था नहीं की गयी-दिनेश चंद्र मिश्र*
बस्ती 25 अप्रैल 24.
84 कोसी परिक्रमा अपने द्वितीय पड़ाव रामरेखा से सुबह 6 बजे रामरेखा नदी में स्नान करने के बाद अपने पडाव हनुमान बाग के लिए प्रस्थान किया।
मार्ग में विभिन्न स्थानों पर परिक्रमा कर रहे साधु संतो का स्वागत हुआ व जलपान की व्यवस्था की गयी।
दोपहर में विश्राम के लिए समौढा बाग में रुकी।
इस वर्ष प्रशासन से मांग करने पर भी किसी भी पड़ाव पर महिलाओं के लिए ना तो शौचालय की व्यवस्था थी और ना ही स्वच्छ पेय जल की।
विहिप के कार्यकारी जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्रा नें बताया की
परिक्रमा कल सुबह 6 बजे दूसरे पड़ाव श्रृंगी ऋषि आश्रम के लिए निकलेगी जहां प्रशासन से स्टीमरों का मांग किया गया है।
परिक्रमा में व्यवस्था की दृष्टि से रामरेखा में डिफेंस सोनी अतुल शर्मा प्रदीप वाल्मीकि सोनकर आज अपने सहयोगियों के साथ लगे रहे।
हनुमान बाग में अखिलेश पाठक लाला कुंवर धर्मेंद्र सिंह स्वामी लवकुश आनंद गणेश जी हिमांशु भोले भाई सुधांशु आदि लगे रहे।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*