*नगर पालिका क्षेत्र के सभी सड़कों से अतिक्रमण हटाने का जिलाधिकरी ने दिया निर्देश*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे*

 97210 711 75 

*नगर पालिका क्षेत्र के सभी सड़कों से अतिक्रमण हटाने का जिलाधिकरी ने दिया निर्देश*

बस्ती 3 अप्रैल 24.

नगरपालिका बस्ती क्षेत्र में सभी सड़को पर अतिक्रमण हटाने का अभियान संचालित करने के लिए जिलाधिकरी अंद्रा वामसी ने ईओ नगरपालिका को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अधिकारियों एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि सड़को के दोनों तरफ बनी नालियों से बाहर जो भी अतिक्रमण होगा, उसे हटाया जायेंगा, सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी किया जायेंगा तथा अर्थदण्ड लगाया जायेंगा। उन्होने निर्देश दिया है कि स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास सब्जी मण्डी को हटाकर अमहट घाट पर शिफ्ट किया जायेंगा। उन्होने ईओ नगरपालिका को निर्देशित किया है कि जगह-जगह पर लगने वाले सब्जी एवं फलों के ढेलों के लिए शहर में कुछ स्थान चिन्हित करें ताकि इन्हें वहॉ पर शिफ्ट किया जा सकें। उन्होने व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों से कहा कि वे व्यापारी समुदाय के साथ बैठक करके शहर को सुन्दर एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर सहमति बनायें।

उन्होने नगरवासियों एवं व्यापारियों से अपील किया है कि वे स्वयं से अपने दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें। साफ-सफाई के लिए अपनी दुकानों में बड़ा डस्टविन रखें तथा नगरपालिका की गाड़ी आने पर उसमें डालें। नगरपालिका द्वारा भी जगह-जगह पर डस्टविन लगाये जायेंगे। उन्होने कहा कि जिसकी दुकान के सामने सड़क पर कूड़ा पाया जायेंगा उस पर अर्थदण्ड लगाया जायेंगा। उन्होने असंतोष व्यक्त किया कि अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम के समय हाईवे पर साफ-सफाई करायी गयी थी परन्तु पुनः वहॉ पर गन्दगी होने लगी है।

 बैठक में व्यापार संगठन के जगदीश अग्रहरी तथा सुनील गुप्ता ने आवश्यक सुझाव दियें। 

 *विद्युत एवं केबिल के जर्जर तारों को ठीक कराये-डीएम* 

पूरे शहर में विद्युत, इन्टरनेट एवं केबिल के तारों के जाल को समाप्त करने तथा उन्हें सुव्यवस्थित ढंग से लगाने के लिए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने विद्युत विभाग तथा केबिल कम्पनियों के अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि दोनों विभाग संयुक्त बैठक करके कार्ययोजना तैयार करें तथा प्रतिदिन जर्जर, ढीले एवं अव्यवस्थित तारों को सुव्यवस्थित कराये। 

जिलाधिकारी ने कहा कि कचहरी से दक्षिण दरवाजा, रोडवेज से रेलवे स्टेशन, रोडवेज से फैब्बारा चौराहा तथा कम्पनीबाग से बडेवन शहर की प्रमुख चार सड़के है, यहॉ से अधिकाधिक लोगों का आवागमन होता है, इसलिए आवश्यक है कि शहर को सुन्दर एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए ढीले तारों को सुव्यवस्थित रखा जाय। अनावश्यक तारों को हटाया जाय। 

एडीएम कमलेश चन्द्र ने बताया कि आगामी 25 मई को जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन का मतदान कराया जायेंगा। इस दिन लगभग 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों का मतदान प्रक्रिया का वेबकास्टिंग कराया जायेंगा, जिसे जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर निर्वाचन आयोग द्वारा मानीटर किया जायेंगा।

 उन्होने इन्टरनेट कम्पनियों को निर्देशित किया है कि 25 मई को नेट की उपलब्धता तथा हाई फ्किवेन्सी सुनिश्चित कराये। बैठक में ईओ नगरपालिका सत्येन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर शत्रुध्न पाठक अधिशासी अभियन्ता विद्युत महेन्द्र मिश्र एवं मनोज कुमार तथा इन्टरनेट कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

   कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image