आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग अलर्ट।

*कलाम द ग्रेट न्यूज क्राइम ब्यूरो विनोद सोनकर*

दिनांक-07.04.2024

आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग अलर्ट

 आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में  संयुक्त आबकारी आयुक्त गोरखपुर ,जोन गोरखपुर,उप आबकारी आयुक्त बस्ती प्रभार,बस्ती तथा जिला अधिकारी, महोदय, बस्ती के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी बस्ती के नेतृत्व में आबकारी   टीम

 बस्ती व छावनी पुलिस द्वारा  संयुक्त रूप से थाना  - छावनी  के  अंतर्गत  छितौना  माँझा में दबिश दिया गया। दबिश के दौरान लगभग  39 लीटर अवैध  शराब बरामद  करते हुए, 2 भठियों को भी नष्ट करते हुए व लगभग 700 किलोग्राम लहन नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 02अज्ञात अभियोग  थाना छावनी में पंजीकृत किया।

आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग अलर्ट।

मुखबिर की सूचना पर माँझा में पहुँचे टीम के साथ निरीक्षक अंगद गौड़।

टीम ने माँझा क्षेत्र में दाबिश के दौरान 39 लीटर अवैध शराब की बरामद।

मौके पर 2 भट्ठियां सहित 700 लीटर लहन को किया गया नष्ट।

कच्ची शराब बनाने के उपकरण को टीम ने किया बरामद।

आबकारी अधिनियम अंतर्गत टीम ने 2 कराया पंजीकृत।

छावनी थाना क्षेत्र के छितौना माँझा का पूरा मामला।

    कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

 kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*