*जांच के दौरान जनता से मधुर व्यवहार करें*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे*

 97210 711 75 

 *जांच के दौरान जनता से मधुर व्यवहार करें*

बस्ती 30 अप्रैल 2024.

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करने के लिए स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) तथा फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) के महत्वपूर्ण भूमिका है। उनके अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि जांच के दौरान सामान्य जन से मधुर व्यवहार करें तथा उन्हें अनावश्यक परेशान ना करें। उक्त निर्देश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 61-लोकसभा बस्ती के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक आर.एल. अरुण प्रसाद ने दिए हैं। ऑडिटोरियम में आयोजित प्रशिक्षण में एफएसटी और एसएसटी टीम के मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विशेष रूप से पर्यटकों, व्यापारियों एवं अन्य सभी के साथ जांच में विनम्रता बरतें।

उन्होने कहा कि 29 अप्रैल से लोकसभा बस्ती के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। एसएसटी तथा एफएसटी की सभी टीमें अपने तैनाती स्थल पर तैनात रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होने कहा कि 10 लाख रूपये से अधिक नकद या ज्वेलरी पाये जाने पर विभागीय नोडल अधिकारी को सूचित करें।

जिलाधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी अन्द्रा वामसी ने निर्देश दिया है कि सी-विजिल ऐप तथा ई-एसएमएस पोर्टल सभी मजिस्ट्रेट अपने मोबाइल में डाउनलोड करें। सभी टीमों के मजिस्ट्रेट अपने सहायक निर्वाचन अधिकारी-उप जिला मजिस्ट्रेट से अवश्य मिल लें तथा उनके साथ बैठक कर लें। उन्होने एनक्जर बी-8, बी-9, बी-10 के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया। 

उन्होने निर्देश दिया है कि टीम का कोई भी सदस्य मजिस्ट्रेट के अनुमति के बिना अनुपस्थित नही होगा। कंट्रोल रूम से भेजी जाने वाली शिकायत पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। निर्वाचन आयोग के निर्देश दिये है कि पर्यटक,तीर्थयात्री के पास अधिक धनराशि प्राप्त होने पर उसका आवागमन बाधित ना किया जाय। इसी प्रकार बैंक द्वारा धनराशि का ट्रान्जक्शन क्यूआर कोड के द्वारा सत्यापन करें। उन्होने कहा कि प्रत्येक जब्त की गयी धनराशि या सामान की पावती अवश्य दी जायेंगी। 

पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि एसएसटी तथा एफएसटी टीम की जीपीएस से मानीटरिंग की जा रही है। टीम में तैनात कोई पुलिस अधिकारी मजिस्ट्रेट के अनुमति के बिना अनुपस्थित नही होंगे। अनुपस्थित पाये जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी। निरीक्षण के दौरान वीडियोंग्राफी भी की जायेंगी, यदि महिला यात्री की जॉच की जानी है, तो उसके लिए नजदीकी थाने से महिला पुलिसकर्मी को बुलाया जाय।  

   मुख्य कोषाधिकारी अशोक प्रजापति ने बताया कि राजनैतिक दल के किसी व्यक्ति के पास 1 लाख से अधिक की धनराशि प्राप्त होने पर केवल पार्टी कोषाध्यक्ष का प्रमाण पत्र मान्य होंगा अन्यथा की अवस्था में सीजर की कार्यवाही की जायेंगी। साक्ष्य के अभाव में 50 हजार रूपये से अधिक की धनराशि सीज की जा सकती है। इस प्रकार की सभी धनराशि कोषागार के डबल लाक में रखी जायेंगी। सीज करते समय संबंधित व्यक्ति को इसको अवमुक्त कराने की कार्यवाही के बारे में भी जानकारी मौके पर दी जायेंगी। उन्होने बताया कि जनपद में कुल 16 चेकपोस्ट पर 48 एसएसटी तथा 45 एफएसटी टीमें तैनात की गयी है।  

प्रशिक्षण के दौरान एडीएम-उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चन्द्र, एएसपी ओ.पी. सिंह, सभी उप जिला मजिस्ट्रेट,सहायक निर्वाचन अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा एफएसटी एवं एसएसटी टीम के मजिस्ट्रेट एंव पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।

     कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

 kalamthegreat9936@gmail.com 

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*