*डीएम के साप्ताहिक बाजार बन्दी आदेश को नहीं मानते व्यापारी*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी. पी.दुबे*

 97210 711 75 

*डीएम के साप्ताहिक बाजार बन्दी आदेश को नहीं मानते व्यापारी

बस्ती.

जिले के तेज तर्रार जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने पूरे जिले में साप्ताहिक बाजार बन्द करने के लिए रोस्टर जारी किया था।

रोस्टर में नगर पंचायत एवं नगर पालिका के अन्तर्गत बाजार व प्रत्येक दुकान को सप्ताह में एक दिन बन्द करने के लिए आदेश दिया था । जिलाधिकारी के द्वारा जारी साप्ताहिक बाजार बन्दी आदेश को व्यापारी ठेंगा दिखा रहे हैं और साप्ताहिक बाजार बन्दी आदेश को दरकिनार करके प्रत्येक व्यापारी अपनी - अपनी दुकान प्रत्येक दिन खोल रहे हैं । जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा साप्ताहिक बाजार बन्दी आदेश को पालन कराने में पूरी तरह फेल है इससे स्पष्ट है कि नगर पंचायत एवं नगर पालिका के अन्तर्गत बाजार, दुकान के व्यापारी प्रशासन पर भारी पड़ रहे हैं । जिसको लेकर जिले में तरह - तरह की चर्चाएं चल रही है कि जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जारी साप्ताहिक बाजार बन्दी रोस्टर आदेश का पालन कराने में क्यों रुचि नही ले रहे हैं ।

  सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में लगन का सीजन चल रहा है । साप्ताहिक बाजार बन्दी के अन्तर्गत आने वाले व्यापारियों द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत धड़ल्ले से साप्ताहिक बन्दी के दिन भी दुकान खोला जा रहा है । व्यापारियों को जिला प्रशासन से कोई डर नही है । 

जिलाधिकारी के साप्ताहिक बाजार बन्दी आदेश को ठेंगा दिखाने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई न होने का मुख्य कारण जिम्मेदार अधिकारियों की खातेदारी है । जिम्मेदार अधिकारियों की खातेदारी होने से जिलाधिकारी के साप्ताहिक बाजार बन्दी आदेश का पालन कराने में अंजान बने रहते हैं । 

जिम्मेदार अधिकारियों का सीधा मतलब अपना काम बनता तो भाड़ में जाए जनता । जिलाधिकारी के साप्ताहिक बाजार बन्दी आदेश का पालन न होना जिला प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है और प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो रही है ।

इस सम्बंध में जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने मीडिया टीम से बताया है साप्ताहिक बाजार बन्दी का रोस्टर जारी है यदि व्यापारियों द्वारा साप्ताहिक बाजार बन्दी रोस्टर का पालन नहीं किया जा रहा है तो जांच टीम द्वारा जांच कराकर साप्ताहिक बाजार बन्दी के दिन खुली दुकान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।

       कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

  kalamthegreat9936@gmail.com 

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*