थाना कलवारी क्षेत्र में CISF के जवानों के साथ किया गया एरिया डोमिनेशन*

*कलाम द ग्रेट न्यूज संवाददाता कृष्णकांत*

थाना कलवारी क्षेत्र में CISF  के जवानों के साथ किया गया एरिया डोमिनेशन*

 गोपाल कृष्ण चौधरी पुलिस अधीक्षक  बस्ती के निर्देशन में ओम प्रकाश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कलवारी  प्रमोद कुमार राय के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बहादुरपुर , चौकी प्रभारी माझा खुर्द , चौकी प्रभारी गायघाट और  उप निरीक्षक शोभा यादव के नेतृत्व  में  समस्त पुलिस बल  द्वारा प्लाटून कमांडर हवा  सिंह  सीआईएसएफ और उनके जवानों के साथ होकर आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने के प्रयोजन से कस्बा कलवारी से कुसौरा, से गायघाट में एरिया डोमिनेशन किया गया। 

इस दौरान थाना क्षेत्र संवेदनशील और अति संवेदनशील बुथोका भ्रमण किया गया तथा vulnerable व्यक्तियों में प्रभावित करने वाले कारकों तथा प्रभावित होने वाले कारकों से  उनके घर जाकर  उनसे वार्ता किया गया  तथा चुनाव संबंधित समस्याओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें कोई समस्या  व भय की बात नहीं है। प्रभावित होने वाले व्यक्तियों को आश्वासन दिया गया की वह अपने मताधिकार का प्रयोग भय मुक्त होकर कर सकते है।

   कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले। kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*