*कलाम द ग्रेट न्यूज संवाददाता कृष्णकांत*
थाना कलवारी पुलिस द्वारा हत्या में निरुद्ध अभियुक्त के विरुद्ध NSA(रासुका) के तहत की गयी कार्यवाही-
थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह द्वारा आज दिनांक 25.04.2024 को थाना स्थानीय पर पूंजीकृत जेल में निरुद्ध नामजद अभियुक्त साजेन्द्र उर्फ सचेन्द्र पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम गोसैसीपुर थाना कलवारी जनपद बस्ती के विरुद्ध NSA (रासुका) की कार्यवाही की गयी।
जेल में निरुद्ध अभियुक्त का विवरण
01. साजेन्द्र उर्फ सचेन्द्र पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम गोसैसीपुर थाना कलवारी जनपद बस्ती, उम्र करीब 28 वर्ष।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 10.02.2024 को ग्राम गोसैसीपुर में राममिलन चौधरी की लाठी-डण्डा व फरसे से मारकर हत्या कर दी गयी थी तथा मृतक राममिलन के लड़के विशाल चौधरी के बांए पैर को काट कर अलग कर गंभीर चोट पहुंचाते हुए हत्या का प्रयास किया गया था। मृतक की बहन माला देवी बचाने के लिए पहुंची तो उसे भी लाठी-डंडे से मारकर गम्भीर चोटें पहुंचायी गयी थी। जिसमें मृतक के भतीजे विकास द्वारा थाना कलवारी पर तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
गांव में जघन्य अपराध होने के कारण गांव के लोग काफी भयभीत थे। अभियुक्त साजेन्द्र जमानत पर छुटने का प्रयास कर रहा था । सामान्य जनमानस में कानून एवं विधि व्यवस्था के प्रति आम जनमानस में विश्वास के दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा NSA(रासुका) की कार्यवाही की गयी है.
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।Kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*