*मतदान माइक्रोआब्जर्वरो का हुआ प्रशिक्षण*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे*

97210 711 75

 *मतदान माइक्रोआब्जर्वरो का हुआ प्रशिक्षण*

बस्ती 03 मई 2024.

 लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान कराने में माइक्रोआब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका है। 

सभी माइक्रोआब्जर्वर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक के निर्देश में कार्य करेंगे तथा प्रत्येक घटना की सूचना समय से उन्हें देंगें।

 उक्त निर्देश जिलाधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने दिये है। वे आडिटोरियम में माइक्रोआब्जर्वर के प्रथम प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने निर्देश दिया कि वे यह देखेंगे कि मतदान केन्द्र में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नही कर रहा है। मतदाताओं को सही ढंग से अमिट स्याही लगायी जा रही है। 

उन्होने कहा कि माइक्रोआर्ब्जवर यह भी देखेंगे कि मतदान समाप्ति के पश्चात् अभिकर्ताओं को मतपत्र लेखा (17सी) की प्रति उपलब्ध करायी गयी है तथा पीठासीन अधिकारी की डायरी में सभी घटनाए दर्ज की गयी है। 

वे यह भी देखेंगे कि ईवीएम और मतदाता रजिस्टर में मतदाता की संख्या का मिलान किया जा रहा है। वे माकपोल, मतदान प्रारम्भ होने तथा समाप्त होने का समय भी नोट करेंगे। 

उन्होने कहा कि वे यह भी देखेंगे कि मतदान केन्द्र के अन्दर एक समय में एक उम्मीदवार का केवल एक अभिकर्ता उपस्थित रहें। वे यह भी देखेंगे कि वोटर पहचान पत्र के लिए निर्धारित दस्तावेज के आधार पर ही मतदान किया जा रहा है। 

उन्होने निर्देश दिया कि माइक्रोआब्जर्वर मतदान केन्द्र पर 5.30 बजे से उपस्थित रहेंगे। उन्होने बताया कि 24 मई को मण्डी समिति बस्ती से प्रातः 7 बजे से मतदान पार्टी रवाना होगी तथा 25 मई को प्रातः 7 बजे से सायंकाल 6 बजे तक मतदान होगा। 25 मई को मण्डी समिति में निर्धारित स्ट्रांगरूम में ईवीएम जमा किया जायेंगा। 

प्रशिक्षण का संचालन भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी ने किया। इस अवसर पर सीडीओ-कार्मिक प्रभारी जयदेव सीएस, डीडीओ अजय सिंह तथा 334 माइक्रोआब्जर्वर उपस्थित रहें।

     कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

 kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image