वेखोफ जलसाज अकरम सिद्दीकी ने स्काईलाइन सेल्फ ड्राइव जैसी कंपनीयों की गाड़ियां किराए पर लया और गिरवी में रख दिया*

रिपोर्ट रोहित सिंह*

वेखोफ जलसाज अकरम सिद्दीकी ने स्काईलाइन सेल्फ ड्राइव जैसी कंपनीयों की गाड़ियां किराए पर लया और गिरवी में रख दिया*

अकरम सिद्दीकी नाम के इस शख्स ने लखनऊ में स्काईलाइन सेल्फ ड्राइव जैसी कंपनी से सेल्फ ड्राइव कार किराए पर ली थी और उसने सभी कारें गिरवी रख दीं। उन्होंने लखनऊ से 54 कारें ली थीं, जिन्हें उन्होंने फैजाबाद में बेच दिया। एक बहुत बड़ा ग्रुप है जिसके साथ कई लोग काम कर रहे हैं, मामला करीब 15 करोड़ का है. विभूति खंड थाने में तहरीर दी गई है।

अरकम सिद्दीकी ने कंपनियों से कार लेकर गिरोह में भेजा था।

स्काईलाइन सेल्फ ड्राइव सर्विस -12 कार एंडेवर, फॉर्च्यूनर जैसी,

बस मैं आपकी सवारी बुक कर दूं -17 कार वनडे बीएमडब्ल्यू जैसी

गोरीटो-12 अथवा गाड़ियां शामिल है।

अपराध में शामिल नाम - कुछ अपराधियों केनाम शामिल अभीपूर्ण रूप से साबित नहीं हो पाया विभूति थाना जांच पड़ताल में जुटी।

      कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

  kalamthegreat9936@gmail.com 

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें ईमेल आईडी अथवा कांटेक्ट नंबर पर संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*