*शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए आब्जर्वर की मौजूदगी में डीएम ने बैठक की*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे*

97210 711 75 

 *शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए आब्जर्वर की मौजूदगी में डीएम ने बैठक की*

बस्ती 07 मई 2024.

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इसमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर श्रीमती बबिता उपस्थित रहीं।

 सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के दिन प्रत्येक 2 घंटे पर दी जाने वाली मतदान प्रतिशत की सूचना की सही-सही जानकारी दें। मतदान समाप्ति के बाद इसमें किसी प्रकार का अंतर नहीं आना चाहिए। इसकी पूरी जिम्मेदारी जोनल मजिस्ट्रेट की होगी। 

  उन्होंने कहा कि विभिन्न चरणों में हुए मतदान का प्रतिशत में लगभग 3 प्रतिशत का अंतर पाए जाने पर निर्वाचन आयोग ने काफी नाराजगी व्यक्त किया है तथा इसके लिए जोनल मजिस्ट्रेट को जिम्मेदार माना गया है। उन्होंने कहा कि सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सीधे भारत निर्वाचन आयोग के नियंत्रण में तैनात हैं तथा उनसे अपेक्षा है कि वे निष्पक्षता एवं सत्यनिष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

   उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान वे उपस्थित रहें तथा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को संचालित करके अवश्य देख लें। मतदान के दिन किसी प्रकार की समस्या होने पर वे तत्काल मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान वोटर स्लिप वितरण का सत्यापन भी करेंगे। 

जिला प्रशासन द्वारा उन्हें एक चेकलिस्ट भी दी जाएगी तथा मतदान के दिन 25 मई को उन्हें क्या करना है और क्या नहीं करना है स्पष्ट रूप से लिखित में दिया जाएगा। उन्होंने सभी उप जिला अधिकारी/एआरओ को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्र के सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर लें। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य घटनारहित तथा पुर्नमतदानरहित मतदान कराना है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

  उन्होंने सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का गंभीरता से अध्ययन कर लें। जो ना समझ में आए उसे अपने उच्च अधिकारी से अवश्य समझ लें, मतदान के दिन आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए तत्पर रहे तथा सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य करें। 

बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, एडीएम कमलेश चंद्र, एएसपी ओपी सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद, उप जिलाधिकारी विनोद कुमार पांडेय, शत्रुघ्न पाठक, आशुतोष तिवारी, सत्येंद्र सिंह तथा जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट गण उपस्थित रहे।

     कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

kalamthegreat9936@gmail.com 

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*