*बस्ती में चेकिंग के दौरान मानक से ज्यादा रुपए पकड़े जाने का सिलसिला जारी*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे*

 97210 711 75 

 *बस्ती में  चेकिंग के दौरान मानक से ज्यादा रुपए पकड़े जाने का सिलसिला जारी*

 बस्ती 16 मई 24.

 लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग में जिले में आज  मानक से ज्यादा रुपए ले जाते हुए पकड़ने का सिलसिला जो सुबह 65000 से चालू हुआ वह अभी भी जारी है।

 दूसरे घटना सोनहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत में टीवीएस मोटरसाइकिल पर सवार आदमी के बैक से 3 लाख 50 हजार रुपए बरामद हुए जिसका उसे वह कोई हिसाब नहीं दे पाया और मजिस्ट्रेट द्वारा उसको जप्त कर लिया गया।

 इसी क्रम में थानाध्यक्ष दुबौलिया चंद्रकांत पांडे तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट मितेंद्र स्वरूप पांडे तथा पुलिस टीम द्वारा डेहीडीहा चौकी पॉइंट पर जाँच की जा रही थी।

 चेकिंग के दौरान अरबाज पुत्र मोहम्मद उस्मान निवासी रुधौली  फैजाबाद तथा अजय कुमार पुत्र सिया रामनिवासी पूरे कल्याण थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी को चेक किया गया जिनके पास एक क्रमशः  75000 तथा 68000  कुल मिलाकर 148000 बरामद हुए।

 उनसे पूछताछ करने पर वह दोनों कितने रुपए रखने का कारण तथा कोई भी प्रपत्र नहीं दिखा सके जिसके कारण  मजिस्ट्रेट द्वारा रुपए 143000 को जप्त कर दिया गया।

 इसी क्रम में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह व स्थैतिक निगरानी के कार्यपालक मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश गुप्ता व पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान  राम भवन ब्रह्मपुत्र राम अक्षेबर निवासी ह्ररैया बस्ती के पास से 97 हजार रुपया बरामद किया।

 बरामद पैसे के बारे में वह कोई वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर सके जिसके कारण उसे रुपए को सीज करने कार्रवाई की गई।

     कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

 kalamthegreat9936@gmail.com 

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*