जनपदीय एसओजी/सर्विलांस व थाना भवानीगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा टावर से बैटरी चोरी की शत-प्रतिशत बरामदगी व घटना में संलिप्त तीन अभियुक्त किये गये गिरफ्तार ।

*कलाम द ग्रेट न्यूज क्राइम ब्यूरो विनोद सोनकर*

दिनांक 14.06.2024 जनपद सिद्धार्थनगर

जनपदीय एसओजी/सर्विलांस व थाना भवानीगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा टावर से बैटरी चोरी की शत-प्रतिशत बरामदगी व घटना में संलिप्त तीन अभियुक्त किये गये गिरफ्तार ।

अभियुक्तों के कब्जे से 34 (थाना भवानीगंज-24,थाना डुमरियागंज-10) अदद टावर से चोरी की गई बैटरी कीमत लगभग 17 लाख व घटना में प्रयुक्त 01 अदद बोलेरो गाड़ी बरामद ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण को आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।

     दिनांक 6/7.06.2024 की रात्रि को 10 अदद मोबाइल टावर बैटरी सिकहरा थाना डुमरियागंज से चोरी हो गई थी जिसके सम्बन्ध में थाना डुमरियागंज में मु0अ0सं0 94/2024 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया तथा दिनांक 8/9.06.2024 की रात्रि में 24 अदद मोबाइल टावर बैटरी ग्राम बयारा थाना भवानीगंज स्थित मोबाइल टावर से चोरी हो गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना भवानीगंज में मु0अ0सं0 65/2024 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना के अनावरण हेतु सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत चोरी की गयी बैटरी के तलाश में पतारसी-सुरागरसी एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी, कि आज दिनांक 13/14.06.2024 को प्रभारी थानाध्यक्ष भवानीगंज/प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम द्वारा मुखबीर की निशानदेही पर रात्रि गस्त व संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं/वाहनों की चेकिंग चंद्रदीप घाट पर की जा रही थी । दौरान चेकिंग गोण्डा की तरफ से एक बोलेरो वाहन संख्या UP-51AD-5414 आयी जिसमे 03 व्यक्ति बैठे थे उनकी चेकिंग की गयी तो उनके कब्जे से उपरोक्त घटना से संबन्धित 34 अदद बैटरी व घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन बरामद कर धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोतरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

पूछताछ का विवरण-

अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम लोगों ने यह बैटरी दिनांक 06.06.2024 को मोबाइल टावर स्थित ग्राम सीकहरा थानाक्षेत्र डुमरियागंज से 10 बैटरी व दिनांक 8/9.06.2024 को रात्रि में ग्राम बयारा थानाक्षेत्र भवानीगंज स्थित मोबाइल टावर से 24 बैटरी चुराए थें तथा चोरी से प्राप्त बैट्रींयों को बोलेरो वाहन संख्या UP-51AD-5414 से ही लेकर अपने घर छावनी जनपद बस्ती चले गए थे जनपद बस्ती में इन बैट्रियों की कम कीमत मिलने के कारण हम लोग नेपाल में बेचने की योजना बनाये क्योंकि नेपाल में अच्छा दम मिल जाता है । चोरी किए कई दिन हो गए थे हम लोगों ने सोचा कि मामला शांत व ठंडा हो गया है बैटरी को नेपाल ले जाकर बेच दिया जाए कि सर आप लोगों ने पकड़ लिया कह कर माफी मांगने लगे । 

 गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1.हेमन्त पाण्डेय पुत्र पृथ्वीनाथ पाण्डेय ग्राम बड़हरकला थाना हरैया जनपद बस्ती ।

2.हरिश्चन्द्र मिश्रा उर्फ झिनकन पुत्र अम्बिका प्रसाद मिश्रा निवासी डुहवा मिश्रा थाना छावनी जनपद बस्ती ।

3.गणेश सोनी पुत्र स्व0 राममणि सोनी निवासी रेड़वल थाना छावनी जनपद बस्ती ।

बरामदगी का विवरण-

1.34 अदद मोबाइल टावर बैटरी ।

2.घटना में प्रयुक्त एक अदद बोलेरो गाड़ी UP-51AD5414 

हेमन्त पाण्डेय का आपराधिक इतिहास-

01.मु0अ0सं0 297/2019 धारा 380,411 थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।

02.मु0अ0सं0 321/2019 धारा 147,148,307 थाना रौनाही जनपद अयोध्या । 

03.मु0अ0सं0 323/2019 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।

हरिश्चन्द्र मिश्रा का आपराधिक इतिहास-

01.मु0अ0सं0 267/2019 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।

02.मु0अ0सं0 297/2019 धारा 380,411 भा0द0वि0 थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।

03.मु0अ0सं0 321/2019 धारा 147,148,307 भा0द0वि0 थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।

04.मु0अ0सं0 322/2019 धारा 3/25/28 आयुध अधिनियम थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।

05.मु0अ0सं0 214/2022 धारा 306,506 भा0द0वि0 थाना छावनी जनपद बस्ती ।

06.मु0अ0सं0 234/2020 धारा 147,148,302,323,504,506 भा0द0वि0 थाना छावनी जनपद बस्ती ।

07.मु0अ0सं0 151/2019 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना हरैया जनपद बस्ती ।

गणेश सोनी का आपराधिक इतिहास-

01.मु0अ0सं0 101/2022 धारा 379,411,413 भा0द0वि0 थाना पैकौलिया जनपद बस्ती ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

01.शिवकुमार प्रभारी थानाध्यक्ष भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

02.शेषनाथ यादव प्रभारी एसओजी जनपद सिद्धार्थनगर ।

03.उ0नि0 केशव प्रसाद यादव थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

04.मु0आ0 राजीव शुक्ला, दिलीप कुमार, आशुतोष धर द्विवेदी, आ0 सत्येन्द्र कुमार छविराज एसओजी टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।

05.मु0आ0 जनार्दन प्रजापति, विवेक मिश्रा, दिनदयाल सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।

03.आ0 रितेश सिंह, अवनीश राय, राज किशोर यादव, लालबाबू जनपद सिद्धार्थनगर ।

    कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

kalamthegreat9936@gmail.com 

Contact number -945328835, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव जयंती लखनऊ परिवर्तन चौक पर बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई जयंती समारोह में उपस्थित *
Image
*स्वाट/सर्विलांस व थाना असन्द्रा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर भतीजे सहित दो हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद-*
Image
*बाल कथक नृत्यांगना पर्णिका श्रीवास्तव देंगी कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां*
Image
*विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक देवा मेला एवं प्रदर्शनी की हुई भव्य शुरुआत*
Image
राष्ट्रीय लोक दल के युवा जिला अध्यक्ष सर्वेश वर्मा के जनपद के प्रथम आगमन पर हुआ जगह-जगह जोरदार स्वागत"
Image