*कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्टर रीता देवी*
बाराबंकी -
21 जून 2024 स्थानीय नगर के केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के संयुक्त समन्वय से जिला खेल कार्यालय बाराबंकी द्वारा दिनांक 19 जून 2024 से 26 जून 2024 तक आयोजित की जा रही 8 दिवसीय जूनियर बालिका राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के आज तीसरे दिन 6 मुकाबले खेले गए।।
*जिसमें प्रायः काल चार मैच खेले गए*
*पहला मुकाबला* बनारस मंडल बनाम कानपुर मंडल के मध्य खेला गया।
जिसमें बनारस मंडल ने यह मुकाबला 21 - 0 से जीत लिया।।
मैच का प्रथम हाफ शुरू होते ही दोनो टीमों के खिलाड़ियों द्वारा आपसी समानजस के साथ मैच खेलना प्रारंभ किया और सफलता भी मिली जब खेल के 21 वे मिनट में खुशी ने एक गोल कर अपनी टीम बनारस मंडल को 1 - 0 से बढ़त दिलाई।
दूसरे हाफ में कानपुर मंडल के खिलाड़ियों द्वारा विपक्षी टीम की रक्षापंथी को भेदने के कई प्रयास किए परंतु सफलता नहीं मिली और खेल के 22वे,26वे,28वे,30वे,32वे 33वे,35वे,36वे,38वे मिनट में बनारस मंडल की खिलाड़ी मांसी ने लगातार 9 गोल तथा आंचल ने 5 गोल,कोमल ने 5 गोल एवं खुशबु ने 1 गोल कर अपनी टीम को 21 - 0 से विजई बनाया।
*दूसरा मुकाबला* लखनऊ मंडल बनाम सहारनपुर मंडल के मध्य खेला।
जिसमें लखनऊ मंडल ने यह मुकाबला 7 - 0 से जीत लिया।
मैच का पहला हाफ शुरू होते ही लखनऊ मंडल के खिलाड़ियों द्वारा विपक्षी टीम पर अपना शिकंजा कसते हुए मैच में छोटे छोटे पासेस बनाते हुए मैच खेलना प्रारंभ किया और खेल के 19वे,21वे,23वे मिनट में काजल ने लगातार 3 गोल एवं अदिति ने 3 गोल तथा शालिनी ने 1 गोल कर अपनी टीम को 7-0 से आगे कर विजई बनाया। और समय समाप्त होने के कारण सहारनपुर मंडल को हार का मुंह देखना पड़ा।
*तीसरा मुकाबला* अलीगढ़ मंडल बनाम प्रयागराज मंडल के मध्य खेला गया।
जिसमें यह मुकाबला बराबरी पर छूटा ।
*चौथा मुकाबला* बरेली मंडल बनाम आगरा मंडल के मध्य खेला गया।
जिसमे आगरा मंडल ने यह मुकाबला 5-0 से जीत लिया।
*पहला हाफ* शुरू होते ही आगरा मंडल के खिलाड़ियों द्वारा आपसी तालमेल के साथ मैच खेलना प्रारंभ किया और सफलता भी मिली जब खेल के 7वे, 10वे,14वे मिनट में साक्षी ने लगातार तीन गोल कर अपनी टीम को 3-0 से आगे किया।
दूसरा हाफ शुरू होते ही एक बार पुनः से आगरा मंडल के खिलाड़ियों द्वारा विपक्षी टीम पर दबदबा कायम रखते हुए खेल के 24वे मिनट में राखी तथा खेल के 35वे मिनट में प्राची ने एक एक गोल कर अपनी टीम को 5 - 0 से विजई बनाया ।
*शाम के समय 2 मुकाबले खेले गए।*
*पांचवा मुकाबला* गोरखपुर मंडल बनाम सहारनपुर मंडल के मध्य खेला गया। जिसमें गोरखपुर मंडल ने यह मुकाबला 9 - 0 से जीत लिया।
*प्रथम हाफ* शुरू होते ही दोनो टीमों के खिलाड़ियों द्वारा आक्रामक खेल का प्रदर्शन देखने को मिला और दोनो ही टीमें एक दूसरे पर गोल करने के कई प्रयास करने लगे और खेल के 7वे,9वे,12वे,17वे,19वे एवं 21वे मिनट में गोरखपुर मंडल की खिलाड़ी सिरजना ने लगातार चार गोल कर अपनी टीम को से 5 - 0आगे से किया।
दूसरा हाफ शुरू होते ही सहारनपुर मंडल के खिलाड़ियों द्वारा मैच में वापसी करने के कई प्रयास किए परंतु विपक्षी टीम की रक्षापंथी को भेद न सकी और सहारनपुर मंडल टीम की रक्षापंथी को भेदते हुए गोरखपुर मंडल की खिलाड़ी सानिया ने खेल के 32वे,35वे,एवं 40 वे मिनट में लगातार तीन गोल कर अपनी टीम को 9 - 0 से विजई बनाया।
*छठा मुकाबला* आजमगढ़ मंडल बनाम मेरठ मंडल के मध्य खेला गया।
जिसमें मंडल ने यह मुकाबला 2 - 0 से जीत लिया।
मैच का प्रथम हाफ शुरू होते ही मंडल के खिलाड़ियों द्वारा मैच खेलना प्रारंभ किया और मैच के 9वे,12वे मिनट में आजमगढ़ मंडल की खिलाड़ी प्रिया ने 2 गोल कर अपनी टीम को 2 - 0 से आगे किया।
*दूसरा हाफ* शुरू होते ही एक बार पुनः से आजमगढ़ मंडल के खिलाड़ियों द्वारा मैच पर अपना दबाव बरकरार रखते हुए मैच खेलना शुरू किया और खेल के 23वे मिनट में सिंपी ने एवं सरिता ने एक एक गोल तथा सरिता ने खेल के 41वे मिनट में 1 गोल एवं चुलबुल ने 1 गोल कर अपनी टीम को 6 - 0 से विजई बनाया।।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष मंजीत सिंह धामी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश वर्मा,जिला क्रीड़ाधिकारी नरेश चंद्र यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच आरंभ करवाया।
जूनियर बालिका प्रतियोगिता के मैच कमिश्नर/पर्यवेक्षक श्री आरिफ नजमी जी एवं समस्त ऑफिशियल निर्णायक द्वारा आज की प्रतियोगिता को स्कुशल सम्पन्न कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री राजेश कुमार सोनकर, कीड़ाधिकारी, सीतापुर, जिला फुटबाल संघ बाराबंकी के महासचिव श्री 'सज्जाद हुसैन बंटी, श्री मंजीत सिंह धामी, अध्यक्ष जिला फुटबाल संघ, बाराबंकी श्री राकेश वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष,जिला फुटबाल संघ बाराबंकी, श्रीमजहर अजीज खां, सचिव जिला हॉकी संघ, सुश्री चन्दा रानी एवं समस्त प्रशिक्षक गण आदि गणमान्य व्यक्ति एवं खेलप्रेमी उपस्थित थे।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*