*कलाम द ग्रेट न्यूज संवाददाता कृष्णकांत*
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में कट्टा सटाकर गाली गलौज देने एवं जान से मरनेकी धमकी देन वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा ।
बस्ती--- लालगंज इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में कट्टा सटाकर गाली गलौज देने एवं जान से मारने की धमकी देने वाले वाँछित अभियुक्त मन्जीत विश्वकर्मा पुत्र राम पलट विश्वकर्मा निवासी जिगनादेव (परसहिया) लालगंज पुलिस के द्वारा स्थानीय पर आत्मसमर्पण किया गया था जिसे नियमानुसार थाना हवालात में दाखिल कर जेल भेजा गया। ज्ञात हो कि लालगंज क्षेत्र के कुबेरगंज बाग में अभियुक्त उपरोकत द्वारा अमित कुमार को उठाकर ले जाने,गाली गलौज देने व कट्टा सटाकर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मुकदमा अपराध संख्या 140/2024 धारा 307/323/504/506/341/195ए आईपीसी पंजीकृत किया गया था। नियमानुसार कार्यावाही उपरान्त अभि0 न्यायालय रवाना किया गया।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*