*आईजी बस्ती द्वारा रेंज के जनपदों के एसपी के साथ की गयी मासिक समीक्षा गोष्ठी,संबंधित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश ।*

*कलाम द ग्रेट न्यूज क्राइम ब्यूरो विनोद सोनकर*

*आईजी बस्ती द्वारा रेंज के जनपदों के एसपी के साथ की गयी मासिक समीक्षा गोष्ठी,संबंधित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश ।*

   आज दिनांक 19.06.2024 

पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री आर0 के0 भारद्वाज द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में परिक्षेत्र के जनपदो के एसपी के साथ मासिक समीक्षा गोष्ठी की गयी । पुलिस महानिरीक्षक बस्ती द्वारा गोष्ठी मे निम्नलिखित आदेश-निर्देश दिये गये ।

(01) लगातार 03 माह तक बिना सूचना के गैरहाजिर चल रहे अधि0/कर्म0गण को निलम्बित किया जाये ।

(02) मेडिकल बोर्ड गठित कराकर बीमार चल रहे अधि0/कर्म0गण की रिपोर्ट प्राप्त कर मेडिकल लीव स्वीकृत किया जाये ।

(03)  प्रारंभिक जांच 15 दिन के अन्दर समाप्त किया जाये ।

(04) समस्त 14(1) की कार्यवाही का निस्तारण यथाशीघ्र किया जाये ।

(05) 01 मार्च 2024 से पूर्व की सभी प्रारंभिक जांचे एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित की जाये व सामान्य प्रारंभिक जांच निरीक्षक स्तर के अधिकारी से भी करायी जाय ।

(06) जिन अधि0/कर्म0गण का स्थानान्तरण किया गया है,उनको कार्यमुक्त कर अनुपालन सुनिश्चित किया जाये ।

(07) चिकित्सा प्रतिपूर्ति के समस्त प्रकरण निस्तारित कर ,बिल ट्रेजरी भेजकर यथाशीघ्र भुगतान करायें । 

(08) कैशलेश हेल्थकार्ड शत-प्रतिशत बनवाना सुनिश्चित करें।

(09) भविष्य में होने वाले कार्यों के प्रस्तावों को अप्रुवल हेतु 30 जून 2024 तक भेज दिया जाये, हर महीनें एकाउण्ट की समीक्षा की जाये व समस्त कार्य डी0जी0 सर्कुलर के अनुसार ही करायें जाये ।

(10) फेसबुक,एक्स व अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर फालोवर्स की संख्या बढायी जाये ।

(11) IGRS की फीडबैक आपत्तिजनक है, सुधार किया जाये ।

(12) मृतक आश्रित के सेवायोजन से संबंधित लम्बित प्रकरणों, नवीन प्रस्तावित थाना/चौकी के सम्बन्ध में कार्यवाही, ग्राम चौकीदारों की नियुक्ति के सम्बन्ध में कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण की जाये ।

(13) नोमिनल रोल में समस्त अधि0/कर्म0गण का डाटा यथाशीघ्र फीड करा दिया जाये जिससे परिचय पत्र समय से तैयार किया जा सके ।

      उक्त गोष्ठी में एसपी बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधरी, एसपी संतकबीरनगर श्री सत्यजीत गुप्ता, एसपी  सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह व परिक्षेत्रीय कार्यालय के समस्त शाखाओं के शाखा प्रभारी  मौजूद  रहे।

      कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

 kalamthegreat9936@gmail.com 

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ।

Popular posts
*"ऑपरेशन साथ-साथ" के तहत टूटते परिवारों को जोड़ा गया*
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
*अनियमितताओ एवं लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर कुल 16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित*
Image
थाना मितौली पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त को चोरी किए गए 10,000 रु0 बरामद किया गया गिरफ्तार*
Image
*परिवहन विभाग द्वारा नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई, बिना फिटनेस, ओवरलोड़, बकाया टैक्स मिलने पर 4 वाहनो को सीज, अन्य के किए गए चालान*
Image