*विद्युत आपूर्ति बाधित होने की संबंध में जन सूचना*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे*

 97210 711 75 

 *विद्युत आपूर्ति बाधित होने की संबंध में जन सूचना*

 बस्ती 22 जून 24.

33/11 के वी गऊखोर विद्युत उपकेंद्र से हरदिया फीडर पर जाने वाली लाइन 23 जून 24 तथा 24 जून 24 को सुबह 8:00 से दोपहर 1:00 तक बाधित रहेगी।

 उक्त जानकारी देते हुए विद्युत उपकेंद्र के जे ई ने बताया कि  23 जून 24 तथा 24 जून 24 को आर. डी.एस.एस.  के द्वारा पोल लगाने का कार्य किया जाएगा, जिसके कारण गऊखोर से हरदिया फीडर को जाने वाली लाइन बंद रहेगी।

 अतः उसे क्षेत्र में पड़ने वाले सभी उपभोक्ता को यह सूचित किया जाता है कि उक्त दिनों में पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था कर लें।

      कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

  kalamthegreat9936@gmail.com 

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*