मुण्डेरवां थाना क्षेत्र के परसा हज्जाम गांव के मदरसा अरबिया शमसुल उलूम के मौलबी अब्दुल हफीज पुत्र फतेह आलम पर मदरसे में पढ़ लरहे बच्चों ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है।

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी. पी. दुबे*

9721071175

बस्ती 11 जून 24.

 मुण्डेरवां थाना क्षेत्र के परसा हज्जाम गांव के मदरसा अरबिया शमसुल उलूम के मौलबी अब्दुल हफीज पुत्र फतेह आलम पर मदरसे में पढ़ लरहे बच्चों ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है।

 परसा हज्जाम गांव के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर मौलबी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग किया है। 

जानकारी मिली है कि मदसरे में कुछ बिहार के बच्चे भी पढ़ते हैं।

उनका आरोप है कि मौलवी उनसे अपने गुप्ताग धुलवाता है। बच्चों ने अपने माता पिता से इसकी शिकायत की, इसके बाद बिहार से कुछ लोग आये और ग्रामीणों से मामले की जानकारी दी। 

ग्रामीणों का कहना है कि वे बच्चों का बयान सुनकर माफी शर्मसार हुये।

इस संदर्भ  में वह लोग बातचीत करने मदरसे पर गये तो गांव के मुस्लिम पुत्र सादिक अली, परवेज अहमद पुत्र तबक्कल हुसेन आदि का संरक्षण पाकर मौलवी ने उल्टे गांव वालों को ही फंसाने की बात कही। 

ग्रामीणों का कहना है कि मौलवी गांव वालों के आपसी रिश्ते खराब कर रहा है और उन्मादी माहौल बनाना चाहता है, यदि उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही नही हुई तो इलाके का माहौल दूषित होने की पूरी संभावना है।

 ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बच्चों ने मौलवी के ऊपर जो आरोप लगाया है उसके पर्याप्त सबूत उन लोगों के पास  है।

    कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

 kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
बस्ती के युवा लेखक सुदर्शन पांडेय 'नमन' को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान, राज्यमंत्री महेश कुमार शुक्ला ने दिया सम्मान पत्र*
Image
*डीएम की सख्ती के बाद जन शिकायतों के निस्तारण में आई तेजी*
Image
आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दीदी श्री सुनीता सिंह की पुत्री के वैवाहिक अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी का स्नेह आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
Image
लखीमपुर खीरी निघासन ढखेरवा स्टेट हाइवे पर हजरा फार्म के पास हुआ रात्रि मेभीषण सड़क हादसा।
Image
डीआईजी बस्ती ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा, दिए अहम निर्देश*
Image