*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी. पी. दुबे*
9721071175
*हरीश शुक्ला हत्याकांड में अभियुक्त हुये गिरफ्तार, आशनाई में हुई हत्या*
बस्ती 12 जून 24.
छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोकईपुर के पास निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास 10 जून 24 को मिली हरीश शुक्ला की लाश के संबंध में पुलिस द्वारा घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने क्षेत्राधिकारी ह्ररैया अशोक कुमार मिश्र के मौजूदगी में घटना का अनावरण करते हुए बताया कि अभियुक्त दयावान शुक्ला तथा अंगद शुक्ला पुत्रगण स्वर्गीय सीताराम शुक्ला निवासी ग्राम लोकईपुर थाना छावनी बस्ती को घटना के 36 घंटे के अंदर बबुरहवा अंडरपास से 11 जून 24 को रात लगभग 11:30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया और अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो लोहे का पाइप भी बरामद कर लिया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने हत्या करना स्वीकार किया और बताया कि मृतक हरीश शुक्ला मेरी बहन पर बुरी नजर रखता था तथा धमकी देकर मेरी बहन को घर से बाहर बुलाता था जिससे गांव में मेरी बहन की काफी बदनामी हो रही थी | इस कारण हम लोगों ने हरीश शुक्ला को जान से करने का निश्चय कर लिया | 9 जून की रात जब वह अपनी मोटरसाइकिल से कौवाडाड लोकईपुर की तरफ कच्चे रास्ते से आ रहा था कि हम लोग लोकईपुर निर्मला दिन पानी की टंकी के पास रास्ते में सरपत के पीछे बैठ गए और जब हरीश शुक्ला पास आ गया तो हम लोग लोहे का पाइप लहराते हुए उसको रोक उसे पर बार कर दिए उसे तब तक मारते रहे जब तक हम लोग को विश्वास नहीं हो गया कि वह मर गया है।
पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर अग्रिम पूछताछ के लिए रिमांड पर ले लिया है।
यहां बताते चलें कि 10 जून को हरीश शुक्ला की लाश लोकईपुर के पास निर्मला दिन पानी टंकी के पास मोटरसाइकिल पर मिली थी।
घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह तथा क्षेत्राधिकारी ह्ररैया अशोक कुमार मिश्र भी गए थे।
पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करने के लिए प्रभारी निरीक्षक छावनी राजेश कुमार तिवारी के साथ एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक जनार्दन प्रसाद, स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक कुमार शंकर त्रिपाठी, प्रभारी सर्विलांस सेल उप निरीक्षक शशिकांत के साथ टीम गठित कर घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया था।
इसमें टीम द्वारा घटना की सूचना के 36 घंटे के अंदर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बारे में अभी और जानकारी प्राप्त करने के लिए जांच चल रही है।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*