शादी की रस्मो को बीच मे छोड़कर दुल्हन को पेपर दिलाने पहुंचा दूल्हा, परीक्षा भवन के बाहर दूल्हा करता रहा इंतज़ार*

 *कलाम द ग्रेट न्यूज सम्पादक जय शंकर यादव*

शादी की रस्मो को बीच मे छोड़कर दुल्हन को पेपर दिलाने पहुंचा दूल्हा, परीक्षा भवन के बाहर दूल्हा करता रहा इंतज़ार*

यूपी (UP) के झांसी में एक लड़की दुल्हन के कपड़ो में एग्जाम हॉल में परीक्षा देने पहुंची और उसे वह छोड़ने और कोई नहीं बल्कि उसका दूल्हा आया. हिन्दू रीती रिवाज़ में काफी रस्मे होती है जिसे वर और वधु दोनों के घर वाले बड़ी ख़ुशी से निभाते है. रात में सुरु हुई शादी सुबह तक रस्मो से चलती है. ऐसे में सुल्तानपुरा गांव में एक बारात आई थी और रात भर शादी चली. पर सुबह सुबह लड़की का एग्जाम था और अगर सारी रस्मे निभाई जाती तो लड़की की परीक्षा छूटना तय था. इस वजह से दुल्हन का पूरा एक साल बर्बाद हो जाता. ऐसे में तय किया गया की दुल्हन के परीक्षा देने के बाद ही बाकी रस्मे की जाएंगी.

मध्य प्रदेश (MP) के पृथ्वीपुर का रहने वाला दूल्हा अंकुश साहू ने अपनी दुल्हन की विवस्ता समझी और खुद उसे सुबह सुबह परीक्षा दिलवाने ले गया. दूल्हे के साथ दुल्हन को देख सबकी निगाहे इस नए जोड़े पर टिक गई. सुल्तानपुरा की पूजा साहू (Puja Sahu) शादी के जोड़े में जब बीए (BA) सेकंड ईयर की परीक्षा देने कालेज पहुंची.

दुल्हन दे रही परीक्षा, दूल्हा बाहर कर रहा था इंतज़ार

जब तक पूजा अपनी परीक्षा दे रही रही तब तक उसका दूल्हा परीक्षा भवन के बाहर ही उसका इंतज़ार कर रहा था. यह नज़ारा शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए बिलकुल भी नया था. परीक्षा समाप्त होते होते मीडिया वहाँ पहुंच गई थी.

पूजा से बात करने पर उन्होंने बताया, ” ससुराल और मायके वाले दोनों की मंजूरी से ही वे परीक्षा देने आसकी. ससुराल वाले आगे की पढ़ाई की सहमति दे रहे हैं ये हमारे लिए बहुत अच्छी बात है. लड़कियों को शादी के बाद भी पढ़ाई नहीं छोड़नी चाहिए, जिससे कुछ बनकर वो अपने पैरों पर खड़ी हो सकें. मैं अपनी सभी सहेलियों को संदेश देना चाहूंगी कि वो भी अपनी पढ़ाई पूरी करने के साथ-साथ कुछ बनने की कोशिश करें. ताकि उन्हें दूसरों पर निर्भर होने की जरूरत न पड़े.”

अपने एग्जाम का पेपर देने के बाद दुल्हन अपने दूल्हे के साथ अपने गांव के लिए रवाना हो गई ताकि रुकी हुई रस्मे दुबारा से चालू हो सके. इस घटना की तस्वीरें किसी ने अपने मोबाइल के कैमरा से निकल ली थी वही अब वायरल हो रही है.

    कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

 kalamthegreat9936@gmail.com 

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव जयंती लखनऊ परिवर्तन चौक पर बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई जयंती समारोह में उपस्थित *
Image
*स्वाट/सर्विलांस व थाना असन्द्रा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर भतीजे सहित दो हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद-*
Image
*बाल कथक नृत्यांगना पर्णिका श्रीवास्तव देंगी कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां*
Image
*विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक देवा मेला एवं प्रदर्शनी की हुई भव्य शुरुआत*
Image
राष्ट्रीय लोक दल के युवा जिला अध्यक्ष सर्वेश वर्मा के जनपद के प्रथम आगमन पर हुआ जगह-जगह जोरदार स्वागत"
Image