*कलाम द ग्रेट न्यूज क्राइम ब्यूरो विनोद सोनकर*
जनपद कन्नौज *दिनॉक:-19/07/2024
परिवार परामर्श केन्द्र, महिला थाना जनपद कन्नौज में पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन में निम्न अधि0 कर्मचारियों( निरीक्षक रंजना पांडेय, म०मु०आ०- रेखा पाल ) की उपस्थिति में दोनो पक्षों की सुनवाई कर समझौता कराने का प्रयास किया गया उपरोक्त कमेटी की मध्यस्थता के चलते 01परिवार को बिखरने से बचाया गया।
जिसमे परिणामस्वरूप पति- पत्नी दोनो आपसी मनमुटाव भुलाकर साथ–साथ रहने को तैयार हो गये है और खुशी–खुशी अपने घर चले गये । परिवर परामर्श केन्द्र विखरे परिवारो को बसाने में अहम भूमिका का निर्वाहन कर रही है।
कुल समझौते-01
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*