*कलाम द ग्रेट न्यूज क्राइम ब्यूरो विनोद सोनकर*
जनपद सोनभद्र *दिनांक 08.07.2024
सोनभद्र पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध तरीके से गिट्टी (डोलो स्टोन) लोड कर परिवहन करने वाले 01 नफर वाहन चालक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार व 01अदद गिट्टी लदा ट्रक बरामद-
दिनांक 08.07.2024 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में अवैध खनन/परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत ए0जी0 अंसारी खनिज पर्यवेक्षण खनिज विभाग सोनभद्र द्वारा वाहन ट्रक क्रमशः न0 UP 62 T 7553 के चालक द्वारा अपने मालिक के कहने पर अज्ञात क्रशर प्लान्ट से गिट्टी लोड़ कर बिना परमिट के गिट्टी लोड कर वाहन पर 32.12 घनमीटर गिट्टी का अवैध तरीके से परिवहन उपखनिज की चोरी कर राजस्व की क्षति करना पाया गया जिसके सम्बन्ध मे ए0जी0 अंसारी खनिज मोहर्रिर खनिज विभाग सोनभद्र द्वारा दी गयी तहरीर पर मु0अ0सं0 498/24 धारा 303(2), 317(2) भारतीय न्याय संहिता व 3(1)/58/72(6) उ0प्र0 उपखनिज परिहार नियमावली, 4/21 खान व खनिज अधि0 व 3 सार्वजनिक सम्पति क्षति निवारण अधि0 थाना रा0गंज बनाम 1. चालक गुड्डू विश्वकर्मा पुत्र श्री मुंशीराम विश्वकर्मा निवासी ग्राम मीतापुर, थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 40 वर्ष 2. वाहन ट्रक सं0 सं0 UP 62 T 7553 का स्वामी नाम पता अज्ञात 3. अज्ञात क्रशर प्लान्ट का संचालक पंजीकृत कर थाना रा0गंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त वाहन चालक चालक गुड्डू विश्वकर्मा पुत्र श्री मुंशीराम विश्वकर्मा निवासी ग्राम मीतापुर, थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 40 वर्ष को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1.वाहन हाइवा सं0 UP62 T 7553 का चालक गुड्डू विश्वकर्मा पुत्र श्री मुंशीराम विश्वकर्मा निवासी ग्राम मीतापुर, थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 40 वर्ष ।
वाँछित अभियुक्तगणः-
1.वाहन ट्रक सं0 UP62 BT 7553 का स्वामी नाम पता अज्ञात।
बरामदगी का विवरणः-
1. ट्रक वाहन नं0 UP62 BT 7553 मय चोरी की 32.12 घनमीटर लदी हुई गिट्टी बरामद ।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 संजय कुमार सिंह मय टीम थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*