*थाना रुधौली पुलिस द्वारा क्षेत्रातंर्गत बरामद शव के हत्या का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे*

*बस्ती 2.07.2024*

*थाना रुधौली पुलिस द्वारा क्षेत्रातंर्गत बरामद शव के हत्या का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-*

थाना रुधौली पुलिस द्वारा क्षेत्रातंर्गत पुलिया के नीचे बरामद शव की हत्या का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों 1. राम सजीवन पुत्र मोतीलाल, 2. विजय गौड़ पुत्र नरसिंग गौड़ निवासीगण दानोकुइया थाना दुधारा जनपद संतकबीर नगर को महुआर तिराहा से दिनांक 02.07.2024 को समय करीब 05.00 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर 01 अदद लोहे पन्ना रींच (आलाकत्ल) बरामद किया गया।

विदित हो कि थाना रुधौली पुलिस द्वारा दिनांक 25.06.2024 को थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डुमरी में बरामद शव पर मृतक की पत्नी के तहरीर पर थाना रुधौली पर मु0अ0सं0 165/2024 धारा 302/201 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। 

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*

1. राम सजीवन पुत्र मोतीलाल निवासी दानोकुइया थाना दुधारा जनपद संतकबीर नगर उम्र करीब 34 वर्ष 

2. विजय गौड़ पुत्र नरसिंग निवासी दानोकुइया थाना दुधारा जनपद संतकबीर नगर उम्र करीब 20 वर्ष 

*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*  

महुआर तिराहा से दिनांक 02.07.2024 को समय करीब 05:00 बजे बजे।

*बरामदगी का विवरण-*

1.एक अदद लोहे पन्ना रींच (आलाकत्ल) ।

02. एक अदद मोटरसाइकिल हिरो एचएफ डिलक्स वाहन नं0 UP 51 BL 5691

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*

दिनांक 25.06.2024 को थाना रुधौली पर सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र अंतर्गत बहद ग्राम डुमरी में पुल के के नीचे किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रुधौली द्वारा मय पुलिस फोर्स के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचकर शव का शिनाख्त कराया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त मृतक का नाम विजय बहादुर पुत्र मुनीराम सा0 दानोकुइया थाना दुधारा जनपद संतकबीर नगर के रूप में पहचान हुआ। तत्पश्चात मृतक के पत्नी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रुधौली पर मु0अ0सं0 165/2024 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। तत्पश्चात टीम बनाकर सफल अनावरण का प्रयास किया जा रहा था। 

*पूछताछ का विवरण-*

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम दोनों लोग एक साथ अपने गांव दानो कुइंया के रहने वाले पप्पू के गिट्टी मोरंग की दुकान पर काम करते थे। अभि0 राम सजीवन द्वारा एक माह पूर्व सह अभियुक्त विजय गौड़ से बताया कि मेरी पत्नी के साथ विजय बहादुर का गलत व अवैध संबध होने की आशंका है। बेइज्जती से बचने के लिये हम दोनों नें एक राय होकर विजय बहादुर की हत्या कर देने का सोचा। घटना के दिन दिनांक 24.06.2024 को शाम से ही हम तीनों लोग एक साथ अत्याधिक मात्रा में शराब पीना शुरु कियें, जिसमें रात करीब 10.00 बजे विजय बहादुर को नशा ज्यादा हो गया। उसके नशे का लाभ लेकर हम दोनों लोगों ने रियाज के दुकान के बगल में सुनसान जगह पर पन्ना रिंच से विजय बहादुर को मारकर हत्या कर दिये, जब इस बात से हम लोग आश्वत हो गये कि विजय बहादुर मर गया है, तब उसके चोट को अपने गमछा से बांध दिये, फिर विजय गौड़ के HF DELUX मोटर साइकिल पर विजय बहादुर के शव को बीच में बैठाकर डुमरी गांव के बाहर सुनसान पुल के पास शव को छिपा दिये और उसके बाद वापस अपने घर आकर सो गये । साहब गलती हो गई माफ कर दीजिए। 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1. प्रभारी निरीक्षक थाना रूधौली चन्दन कुमार, जनपद बस्ती,।

2. उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह, चौकी प्रभारी हनुमानगंज, थाना रूधौली, जनपद बस्ती।

3. हे0का0 वृषकेतु सिंह, हे0का0 सुनील सिंह, हे0का0 शैलेन्द्र दुबे, का0 शशि कुमार सिंह, का0 राजू यादव, का0 राजन गौड़, का0 अंकित राय थाना रूधौली बस्ती।

      कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

 kalamthegreat9936@gmail.com 

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कान्स्टेबल शाहरुख हसन की मृत्यु हो गई। जिला अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस शाहजहांपुर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मनरेगा मजदूरों की लग रही है फर्जी हाजिरी, साइड पर नही दिखते है मनरेगा मजदूर।
Image