थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की घटना का सफल अनावरण कर घटना में संलिप्त 03 नफर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार, चोरी का ट्रैक्टर बरामद-

ब्यूरो विनोद सोनकर*

जनपद सोनभद्र   *"दिनांक 27.07.2024

थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की घटना का सफल अनावरण कर घटना में संलिप्त 03 नफर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार, चोरी का ट्रैक्टर बरामद- 

 दिनांक 26.07.2024 को वादी छांगुर पुत्र लालबहादुर नि0 बभनगवा थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र द्वारा थाना रा0गंज पर अज्ञात चोर द्वारा वादी का ट्रैक्टर नं0 UP64AL4571 चोरी कर लेने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर प्राप्त हुई जिसके आधार पर थाना रा0गंज पर 543/24 धारा 303(2) भा0 न्याय संहिता 2023 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद सोनभद्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा दिनांक

 27.07.2024 को समय लगभग 10.45 बजे मकरीबारी जंगल से चोरी की घटना में संलिप्त 03 नफर अभियुक्तगण क्रमश: 1.सोनू मौर्या पुत्र रमेश मौर्या नि0 सहनपुर थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र उम्र 34 वर्ष, 2.पिन्टू उर्फ सुरेन्द्र मौर्या पुत्र स्व0 लक्ष्मन नि0 बभनगवाँ थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र उम्र 32 वर्ष, 3.अशोक कुमार मेहता पुत्र रामजी मेहता नि0 महुलिया थाना गढ़वा जनपद गढ़वा झारखण्ड उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार कर चोरी गये ट्रैक्टर को बरामद किया गया। अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरणः-

1. सोनू मौर्या पुत्र रमेश मौर्या नि0 सहनपुर थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र उम्र 34 वर्ष ।

2. पिन्टू उर्फ सुरेन्द्र मौर्या पुत्र स्व0 लक्ष्मन नि0 बभनगवाँ थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र उम्र 32 वर्ष ।

3. अशोक कुमार मेहता पुत्र रामजी मेहता नि0 महुलिया थाना गढ़वा जनपद गढ़वा झारखण्ड उम्र 28 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण - 

एक अदद सोनालिका ट्रैक्टर। 

 गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-

1. उ0नि0 बृजेश कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी हिन्दुआरी  थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र ।

2. हे0का0 अनीश कुमार यादव चौकी हिन्दुआरी थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र ।  

3. का0 आनन्द कुमार गौड़ चौकी हिन्दुआरी थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र ।

4. का0 प्रेमप्रकाश थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र ।

5. का0 सचिन सरोज थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र ।

6. का0 अनूप मौर्या थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र ।

7. का0 शैलेश कुमार थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र ।

8. का0 अर्पित मिश्रा थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र ।

9. हे0का0 कमलेश कुमार चौकी चेरुई थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र ।

     कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

 kalamthegreat9936@gmail.com 

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
*स्वाट टीम SOG और छावनी मुंडेरवा की सयुक्त टीम को मिली सफलता अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले शनि शर्मा को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।*
Image
बस्ती के युवा लेखक सुदर्शन पांडेय 'नमन' को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान, राज्यमंत्री महेश कुमार शुक्ला ने दिया सम्मान पत्र*
Image
*महाकुम्भ में सराहनीय सेवा कार्य के लिए प्रदेश स्तर पर हुये सम्मानित!*
Image
आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दीदी श्री सुनीता सिंह की पुत्री के वैवाहिक अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी का स्नेह आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
Image
लखीमपुर खीरी निघासन ढखेरवा स्टेट हाइवे पर हजरा फार्म के पास हुआ रात्रि मेभीषण सड़क हादसा।
Image