*ब्यूरो विनोद सोनकर*
वांछित/फरार 04 अभियुक्तों पर इनाम; 01अभियुक्त पर 25 हजार, 01अभियुक्त पर 15 हजार एवं 02 अभियुक्तों पर 10-10 हजार रूपयें का इनाम घोषित।
दिनांक- 29.07.2024 को *पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना* द्वारा जनपद आजमगढ़ के *थाना दीदारगंज, देवगांव, जीयनपुर व निजामाबाद पर हत्या, आबकारी, गैंगेस्टर एक्ट के अभियोगों में वांछित/फरार 04 अपराधियों* की गिरफ्तारी हेतु *जनपद स्तर से 01 अभियुक्त पर 25 हजार, 01 अभियुक्त पर 15 हजार व 02 अभियुक्तों पर 10-10 हजार रू0 का पुरस्कार* घोषित किया गया। जिनका विवरण निम्नवत है-
*25 हजार रू0 का इनाम घोषित किये अभियुक्त का विवरण-*
दिनांक- 11.08.2020 वादी मुकदमा प्रेम चन्द्र बरनवाल पुत्र जगरनाथ बरनवाल निवासी पल्थी थाना दीदारगंज आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक- 10.08.2020 वादी मुकदमा का नाबालिक पुत्र अमर बरनवाल घर पर बिना बताये कही चला गया, के सम्बन्ध में थाना दीदारगंज पर मु0अ0सं0- 126/2020 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था, दिनांक- 12.08.2020 को वादी मुकदमा के नाबालिक पुत्र अमर बरनवाल का शव बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में मुकदमा उपरोक्त में धारा 302/201 भादवि की बढोत्तरी की गयी। 04 अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया जिसमें 03 अभियुक्त दीपान्सी बरनवाल, चन्दन यादव, निराले बरनवाल को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शेष एक *अभियुक्त अंकित यादव उर्फ पिन्टू पुत्र रूपचन्द्र यादव निवासी मोल्लापुर प्रतापपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा आज दिनांक- 29.07.2024 को जनपद स्तर पर 25 हजार रूपयें का पुरस्कार* घोषित किया गया है।
*15 हजार रू0 का इनाम घोषित किये अभियुक्त का विवरण-*
थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 143/23 धारा 419/420/272/273 भादवि व मु0अ0सं0- 197/24 धारा 2(बी), 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहें *अभियुक्त रामजतन गुप्ता पुत्र घुरहू निवासी पवनी खुर्द थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़* के विरुद्ध आबकारी व गैंगेस्टर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
*10-10 हजार रू0 का इनाम घोषित किये अभियुक्तों का विवरण-*
थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 639/23 धारा 457/380/504/506 भादवि में वांछित/फरार चल रहें *अभियुक्त दुबे चौहान पुत्र रामपलट निवासी तुरकौली (झझवा) थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़* के विरुद्ध चोरी आदि के आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 173/24 धारा 2(ख) (1), 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहें *अभियुक्त अनुरोध कुमार सिंह पुत्र चन्द्रदेव सिंह निवासी कुंज थाना भभुआ जनपद कैमुर बिहार* के विरुद्ध एनडीपेस आदि आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*्