थाना तिर्वा पुलिस द्वारा नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी/ऑनलाइन ठकी करने वाले गिरोह के 08 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। कब्जे से 16 एंड्रॉयड मोबाइल, 30 सिम कार्ड, 176 बैंक पासबुक, 02 एटीएम, 02 चैक बुक, विभिन्न व्यक्तियों के 160 पासपोर्ट साइज फ़ोटो , फ़ोन एक्सेसरीज, बैंक रशीद किया बरामद।

ब्यूरो विनोद सोनकर*

-जनपद कन्नौज।    *दिनाँक- 27 जुलाई 2024

थाना तिर्वा पुलिस द्वारा नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी/ऑनलाइन ठकी करने वाले गिरोह के 08 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। कब्जे से 16 एंड्रॉयड मोबाइल, 30 सिम कार्ड, 176 बैंक पासबुक, 02 एटीएम, 02 चैक बुक, विभिन्न व्यक्तियों के 160 पासपोर्ट साइज फ़ोटो , फ़ोन एक्सेसरीज, बैंक रशीद किया बरामद।    

पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज संसार सिंह के कुशल निर्देशन मे, क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ0 प्रियंका बाजपेई के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तिर्वा जितेन्द्र प्रताप के कुशल नेतृत्व में कोतवाली तिर्वा पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य।

संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 25.07.2024 को मो0 अहशान पुत्र शमशेर आलम निवासी बन्हानर्सिंग स्थान मंदिर थाना कटकमदाग जिला हजारीबाग झारखण्ड अपने साथी श्री रामप्रपात सिहं पुत्र रामलाल सिंह निवासी बैरिया थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर ने थाना तिर्वा पर, तिर्वागंज निवासी कौशलेन्द्र कुमार थाना तिर्वा जनपद कन्नौज द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधडी करके हमसे 1 लाख 80 हजार रुपये अपने खाता नम्बर 110075160779 केनरा बैंक शाखा तिर्वा में डलवा लेना व उसके बाद फोन बंद कर लेना, के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना तिर्वा पर मु0अ0सं0 313/2024 धारा 420 भादवि में पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान अभियोग में धारा 66 D आईटी एक्ट व धारा 467/468/471 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी व कौशलेन्द्र कुमार हिरासत में लिया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि मेरे परिचित ईशू ठाकुर निवासी कस्बा तिर्वा, अर्पित द्विवेदी, अनुज कुमार, प्रशान्त गुप्ता, प्रियांशू यादव, अंश सिंह, शीलू ठाकुर, लवकुश सिंह, नवीन यादव, गौरव यादव, अभिषेक यादव, चेतन्य, रिषभ राठौर, धुव्र राठौर सहित 20-25 लोग इस काम को करते हैं। इस प्राथमिक पूछताछ के आधार पर पुलिस अधीक्षक कन्नौज द्वारा घटना के अनावरण के लिये आठ टीमों का गठन किया गया। सभी टीमों द्वारा लगातार अथक परिश्रम करके इस गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। जिसमें से अनुज कुमार पुत्र चन्द्रशेखर निवासी बौरापुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज की गिरफ्तारी पर पता चला कि दिनांक 13.02.2024 से 01.07.2024 तक इनके खाते में धोखाधडी करके 12 लाख रुपये से अधिक रुपये मंगाया गया है। इनके साथी प्रशान्त गुप्ता पुत्र विमल कुमार गुप्ता निवासी मो० लोहिया नगर कस्बा व थाना तिर्वा जनपद कन्नौज के खाते में 09.02.2024 से 01.07.2024 तक 17 लाख रुपये अभियुक्त अर्पित द्विवेदी पुत्र शैलेन्द्र कुमार द्विवेदी निवासी मो० अम्बेडकर नगर मूलपता तिलसरा के खाते में 01.01.2024 से लेकर 01.07.2024 तक 48 लाख 44 हजार रुपये तथा अभियुक्त कौशलेन्द्र कुमार पुत्र अजमेर सिंह निवासी रुपपुर थाना तिर्वा जपनद कन्नौज के खाते में 01.01.2024 से 04.06.2024 तक 25 लाख 45 हजार रुपये तथा चेतन्य सिंह पुत्र जितेन्द्र कुमार निवासी मो० मण्डी बाजार कस्बा व थाना तिर्वा के खाते में 01 करोड 40 हजार रुपये क्रेडिट हुआ है । आज दिनांक 27.07.2024 को थाना तिर्वा व थाना छिबरामऊ की संयुक्त टीम द्वारा गिरोह के कुल 08 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता 

1. कौशलेन्द्र कुमार यादव पुत्र अजमेर सिंह निवासी रुपपुर थाना तिर्वा जपनद कन्नौज

2. अनुज कुमार पुत्र चन्द्रशेखर लोधी निवासी बौरापुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज

3. प्रशान्त गुप्ता उर्फ मुमारी पुत्र विमल कुमार गुप्ता निवासी लोहिया नगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज

4. अर्पित द्विवेदी पुत्र शैलेन्द्र कुमार द्विवेदी निवासी अम्बेडकर नगर कस्बा तिर्वा मूल निवासी तिलसरा थाना ठठिया जनपद कन्नौज

5. प्रियांशू यादव पुत्र रजनेश कुमार निवासी अहिरवा राजारामपुर थाना विशुनगढ जनपद कन्नौज

6. ईशू ठाकुर उर्फ सचिन तोमर पुत्र स्वदेश सिंह निवासी अम्बेडकर नगर कस्वा व थाना तिर्वा जनपद कन्नौज

7. शीलू ठाकुर उर्फ शैलेन्द्र सिंह राठौर पुत्र हरिभान सिंह निवासी रामपुर बैजू थाना छिबरामऊ जनपद

कन्नौज

8. लवकुश सिंह उर्फ शिवम पुत्र रविन्द्र सिंह चौहान निवासी चन्द्रपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज

गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास –

1.अनुज कुमार पुत्र चन्द्रशेखर लोधी निवासी बौरापुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज

1.मु0अ0सं0 177/22 धारा 379/411भादवि थाना सैफई जनपद इटावा ।  

2.मु0अ0सं0 147/23 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना तिर्वा जनपद कन्नौज। 

3.मु0अ0सं0 362/22 धारा 411/413 भादवि थाना तिर्वा जनपद कन्नौज 

4.मु0अ0सं0 477/23 धारा 323/506 भादवि थाना तिर्वा जनपद कन्नौज 

5.मु0अ0सं0 74/22 धारा 379/411/420 भादवि थाना जैतपुर जनपद आगरा । 

6.मु0अ0सं0 341/22 धारा 379/411 भादवि थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद  

7.मु0अ0सं0 449/22 धारा 379/411 भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद  

2.प्रशान्त गुप्ता उर्फ मुमारी पुत्र विमल कुमार गुप्ता निवासी लोहिया नगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज

1.मु0अ0सं0 5/23 धारा 147/149/323/386/452/504/506 भादवि थाना तिर्वा जनपद कन्नौज । 

3.ईशू ठाकुर उर्फ सचिन तोमर पुत्र स्वदेश सिंह निवासी अम्बेडकर नगर कस्वा व थाना तिर्वा जनपद कन्नौज

1.मु0अ0सं0 320/21 धारा 323/341/504/506 भादवि थाना तिर्वा जनपद कन्नौज।   

2.मु0अ0सं0 329/21 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना तिर्वा जनपद कन्नौज। 

3.मु0अ0सं0 200/23 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना तिर्वा जनपद कन्नौज। 

4.लवकुश सिंह उर्फ शिवम पुत्र रविन्द्र सिंह चौहान निवासी चन्द्रपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज

1.मु0अ0सं0 224/17 धारा 323/504/506 भादवि थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज ।

वांछित अभियुक्तगण का नाम व पता-

1. नवीन यादव पुत्र सर्वेश यादव निवासी नकटपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज

2. गौरव यादव पौत्र रामदास यादव निवासी बहादुरपुर थाना विशुनगढ जनपद कन्नौज

3. अभिषेक यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी गणेश पुर्वा थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज

4. चेतन सिंह पुत्र जितेन्द्र कुमार निवासी मण्डी बाजार थाना तिर्वा जनपद कन्नौज

5. रिषभ राठौर पुत्र सतीश चन्द्र राठौर निवासी लालपुर कादरगंज पुस्ता जनपद कासगंज

6. धुव्र राठौर पुत्र सतीश चन्द्र राठौर निवासी लालपुर कादरगंज पुस्ता जनपद कासगंज

हालपता बख्तवापुर सेक्टर 126 गौतमबुद्ध नगर

7. 08 से 10 अभियुक्त नाम पता अज्ञात

पूछताछ का विवरण –

गिरफ्तार अभियुक्तगण से विस्तृत पूछतांछ की गयी तो बताया कि जनपद कन्नौज के विभिन्न स्थानों के व्यक्तियों का खाता हमारे बैंक के सदस्यों द्वारा स्कालरशिप दिलाने, पेन्शन दिलाने, लोन दिलाने आदि के नाम पर विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाते समय धारक के नाम पर सिम खरीदकर उस पर के०वाई०सी० करा देते हैं व पासबुक, ए०टी०एम० अपने पास रख लेते हैं। खाता धारक को 3 हजार रुपये दे देते हैं फिर उन्ही गलत नाम पते पर खरीदे गये सिम से दिल्ली/नोयडा में जो आफिस खोले गये हैं वहीं से एक काल सेन्टर ऑपरेट करते हैं। जहां से विभिन्न व्यक्तियों को नौकरी का झांसा देकर विदेश भेजने के नाम पर, पेन्शन के नाम पर, ईनाम के नाम पर धोखे से अपनी बातों में फंसा लेते हैं और उनसे अपने खाते में पैसा ट्रांसफर करा लेते हैं। इस प्रकार धोखाधडी से प्राप्त धनराशि को हम अपने गैंग में बांटते हैं व अपना धनार्जन करते हैं। इस गैंग द्वारा अबतक संकलित साक्ष्य के अनुसार करोडो रुपये भिन्न भिन्न व्यक्तियों से ठगा जा चुका है।

पीडित मो० एहसान पुत्र शमशेर आलम निवासी बागबन नर्सिंग स्थान मंदिर थाना कटकमदाग जिला हजारीबाग झारखण्ड व श्री रामप्रपात सिहं पुत्र रामलाल सिंह निवासी बैरिया थाना अहरौली बाजार जनपद कुशीनगर जोकि दुबई में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी करते थे जहां इन्हे 44000 रुपये वेतन मिलता था उनको यह कहकर अपने झांसे में लिया कि तुम्हे यूरोप भेज देगें तुम्हारा बीजा बनवा देगें व वहां यूरोप में तुम्हे 80000 रुपये की सैलरी की नौकरी दिलवा देगें। इस प्रकार से भिन्न भिन्न तिथियों में 01 लाख 80 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिये। इस प्रकार उनकी नौकरी भी छूट गयी और यूरोप भी नहीं जा पाये। फर्जी L1 वीजा बनाकर भेजा गया था।

बरामदगी का विवरण –

1. 16 एण्ड्राइड मोबाइल

2. 30 सिम कार्ड 

3. 176 बैंक पासबुक

4. 02 एटीएम

5. 02 चैक बुक

6. विभिन्न व्यक्तियों के 160 पासपोर्ट साइज फोटो  

7. फोन एक्सेसरीज । 

8. बैंक रशीद 

गिरफ्तारी करने वाली टीम –

थाना तिर्वा टीम-           

1. जितेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक तिर्वा

2. राधेश्याम अतिरिक्त निरीक्षक थाना तिर्वा

3. उ0नि0 सुप्रिया गुप्ता थाना तिर्वा

4. उ0नि0 देवी सहाय वर्मा थाना तिर्वा

5. कां0 अताउल्ला थाना तिर्वा

6. कां0 विकास चौधरी थाना तिर्वा

7. कां0 दुष्यन्त शर्मा थाना तिर्वा

8. कां0 अर्जुन कुमार थाना तिर्वा

9. कां0 राजीव कुमार थाना तिर्वा

थाना छिबरामऊ टीम-

1.उ०नि० बृजपाल सिंह

2.उ०नि० अभिनेष कुमार

3.हे०का० संदीप गौतम

4.विकाश कुमार

साइबर थाना टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना अजय अवस्थी

2. उ०नि० सुरेश चंद्र

3. हे०का० अर्जुन सिंह

4. का सहदेव सिंह

5. का ज्ञानेंद्र सिंह का

पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद द्वारा नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी/ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली थाना तिर्वा पुलिस टीम को 10,000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया।

    कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

 kalamthegreat9936@gmail.com 

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*