ब्यूरो विनोद सोनकर*
जनपद कन्नौज। *दिनाँक-28.07.2024
पुलिस अधीक्षक कन्नौज, अमित कुमार आनंद द्वारा कल दिनाँक 29/07/2024 को श्रावण मास के द्वितीय सोमवार के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के स्नान को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु मेंहदी घाट का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक कन्नौज, अमित कुमार आनंद द्वारा श्रावण मास के द्वितीय सोमवार दृष्टिगत मेंहदी घाट पर श्रद्धालुओं के स्नान के दौरान रुट डायवर्जन व पार्किंग स्थलों, श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
मेहंदी घाट पर बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का जायजा लिया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल, फ्लड पी0ए0सी0 व स्थानीय गोताखोरों की ड्यूटियां लगायी गयीं हैं एवं साथ ही खोया-पाया केंद्र स्थापित कर क्षेत्र को सेक्टरवाइज बाँटकर सुरक्षा व्यवस्था का समुचित प्रबंध किया गया है। स्नान क्षेत्र में प्रवेश करने वाले मार्गो तथा महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल एवं पीएसी को तैनात किया गया है। सभी महत्वपूर्ण स्थलों एवं मार्गो की सी0सी0टी0वी0 एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से निरंतर निगरानी की जाएगी।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*