*कलाम द ग्रेट न्यूज क्राइम ब्यूरो विनोद सोनकर*
जनपद सोनभद्र *दिनांक 24.07.2024
एएचटीयू सोनभद्र द्वारा मानव तस्करी में वांछित अभियुक्ता के विरुद्ध की गयी धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाईः-
एएचटीयू सोनभद्र द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 558/23 धारा 363, 370 आईपीसी से संबंधित अभियुक्ता रीमा उर्फ शीला उर्फ ममता पत्नी रामचन्दर निवासी ग्राम नकबई ( सतौहा ) थाना घोरावल सोनभद्र, वर्तमान पता ग्राम बभनौली थाना रार्वटसगंज सोनभद्र के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की गयी ।अवगत कराना है कि वांछित अभियुक्ता उपरोक्त निरन्तर फरार चल रही है तथा मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रही हैं। जिसपर मा0 न्यायालय के आदेश पर धारा 82 सीआरपीसी के तहत उद्घोषणा की गयी तथा अभियुक्ता उपरोक्त के निवास स्थान पर नोटिस चस्पा कराकर उसके घर एवं आस-पास के क्षेत्रों में मुनादी करायी गयी । यदि फरार अभियुक्ता समयावधि के भीतर मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होती है तो उसके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी । इस मौके पर प्रभारी एएचटीयू सोनभद्र मय फोर्स मौजूद रहें ।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*