*ADG जोन गोरखपुर द्वारा आई0जी0 बस्ती की उपस्थिति में रेंज बस्ती के पुलिस अधीक्षक गण के साथ की गयी अपराध गोष्ठी ।* *आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत समीक्षा गोष्ठी कर संबंधित को दिये आवश्यक दिशा निर्देश ।*

*कलाम द ग्रेट न्यूज क्राइम ब्यूरो विनोद सोनकर* 

*9721745449*                                                         *ADG जोन गोरखपुर द्वारा आई0जी0 बस्ती की उपस्थिति में रेंज बस्ती के पुलिस अधीक्षक गण के साथ की गयी अपराध गोष्ठी ।* *आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत समीक्षा गोष्ठी कर संबंधित को दिये आवश्यक दिशा निर्देश ।* 

आज दिनांक 04.07.2024

ADG गोरखपुर जोन गोरखपुर डा0 के0एस0 प्रताप कुमार द्वारा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री आर0के0 भारद्वाज के साथ आगामी कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाबा भदेश्वरनाथ मंदिर का भौतिक निरीक्षण किया गया  । तत्पश्चात परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में आगामी त्यौहार श्रावण शिवरात्रि , जगन्नाथ यात्रा व मोहर्रम के संबंध में तथा अपराध के संबंध में परिक्षेत्रीय जनपदों के पुलिस अधीक्षकों के साथ गोष्ठी की गयी । ADG जोन गोरखपुर द्वारा अपराध गोष्ठी व आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत समीक्षा गोष्ठी कर निम्नलिखित आदेश-निर्देश दिये गये

 *1* महिला संबंधी अपराधों,एससीएसटी एक्ट संबंधी अपराध, निरोधात्मक कार्यवाही संबंधी अपराधों, पुरस्कार घोषित अभियुक्तों, लम्बित विवेचनाओं,गैंगेस्टर,गोवध,एनडीपीएस,आबकारी, शस्त्र,रासुका,गुण्डा अधिनियम में की गयी कार्यवाही की समीक्षा कर संबंधित को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । 

 *2* बढ रही चोरी व नकबजनी की घटनाओं के दृष्टिगत प्रभावी गश्त व पिकेट ड्यूटी लगाने व चोरी के घटनओं के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया ।

 *3* आपरेशन कनविक्शन के तहत रेंज में कुल 560 केसों में अभियुक्तों को दण्डित कराया गया है । शेष अपराधों में भी प्रभावी पैरवी कराकर अभियुक्तों को सजा कराने हेतु निर्देशित किया गया । 

 *4* आपरेशन दृष्टि त्रिनेत्र के तहत अबतक रेंज में कुल 34839 कैमरें लगाये गये हैं और कैमरों को लगवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया । 

 *5* जगन्नाथ यात्रा परिक्षेत्र के केवल दो स्थानों कस्बा लोटन व कस्बा मेंहदावल में निकलती है जिसपर सतर्क दृष्टि रखते हुए सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया ।

 *6* त्यौहार मोहर्रम जो दिनांक 08.07.2024 से प्रारंभ होकर 17.07.2024 तक मनाया जायेगा जिसमें परिक्षेत्र में कुल 5402 ताजिया रखी जाती है तथा 270 जुलूस निकलता है । दिनांक 17.07.2024 दसवीं को ताजिया दशम होगी सभी संवेदनशील स्थानों,थाना क्षेत्रों में पीस कमेटी की मीटिंग कर लिया जाये तथा  इमाम चौक व अन्य अतिसंवेदनशील स्थानों व जुलूस मार्ग, करबला का भ्रमण कर देख लें कि कहीं कोई विवाद तो नहीं है तथा जुलूस के मार्ग में कोई अवरोधक तो नही है । धर्मगुरुओं से वार्ता करने तथा विवाद को निस्तारित कराने हेतु निर्देशित किया गया । ताजिया निकालते समय ताजियों की ऊंचाई ज्यादा न हो व 05 फीट से अधिक ऊचाई की ताजियाओं पर सतर्क दृष्टि रखी जाये तथा कोई नई परंपरा न डाली जाये । 

 *7* श्रावण माह दिनांक 22.07.2024 से दिनांक 19.08.2024 तक रहेगा । महाशिवरात्रि दिनांक 02.08.2024 को है जिसके दृष्टिगत लोग अयोध्या से जल लेकर विभिन्न शिवमंदिरों पर चढाते हैं । कांवड़ यात्रा के मार्गों व बैरिकेडिंग रुट डायवर्जन वाले स्थानों का भ्रमण कर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की डुयूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया । 

 *8* सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही त्यौहार संबंधी गलत व भ्रामक खबरों का तत्काल खंडन किया जाये तथा उक्त के संबंध में संबंधित पुलिस अधीक्षक की बाईट भी मीडिया में प्रेषित की जाये ।

*9* उक्त त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत अवांछनीय व्यक्तियों के विरुद्ध समय से निरोधात्मक कार्यावाही कर पाबन्द कराने हेतु निर्देशित किया गया । 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधऱी , पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सत्यजीत गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह व पुलिस विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

    कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
*अनियमितताओ एवं लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर कुल 16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित*
Image
थाना मितौली पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त को चोरी किए गए 10,000 रु0 बरामद किया गया गिरफ्तार*
Image
युवक ने गोमती नदी में लगे छलांग, हुईं मौत, घर मचा कोहराम*
Image
*परिवहन विभाग द्वारा नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई, बिना फिटनेस, ओवरलोड़, बकाया टैक्स मिलने पर 4 वाहनो को सीज, अन्य के किए गए चालान*
Image
*"ऑपरेशन साथ-साथ" के तहत टूटते परिवारों को जोड़ा गया*
Image