*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी. पी. दुबे*
9721071175
*तमिल नाडु बसपा अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग के हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च*
बस्ती 9 जुलाई 24.
बहुजन समाज पार्टी तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या को लेकर बसपा नेताओं में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी के बावजूद बसपा नेता और कार्यकर्ता दोषियों को सजा-ए- मौत और के. आर्मस्ट्रांग के परिजनों को समुचित मुआवजा और सुरक्षा देने की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने कुदरहा विकास खण्ड क्षेत्र के सेन्ट्रल बैंक से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा तक कैन्डिल मार्च निकालकर तमिलनाडु बसपा प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि दिया। बसपा नेता गुरूदेव निगम और के.सी. मौर्य के नेतृत्व में निकाले गये कैन्डिल मार्च में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। वे तमिलनाडु बसपा प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाये जाने की मांग कर रहे थे।
बसपा के पूर्व मण्डल प्रभारी के.पी. राठौर ने कहा कि बसपा के तमिलनाडु अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब 47 साल के आर्मस्ट्रांग पेरम्बूर इलाके में अपने नवनिर्मित घर के पास दोस्त से बातचीत कर रहे थे,तभी 3 बाइकों पर सवार होकर हत्यारे आए और उन्होंने आर्मस्ट्रांग पर हमला कर दिया। सभी हमलावरों के हाथ में चाकू और तलवार थी। सभी ने बसपा प्रदेश चीफ पर हमला कर दिया और दर्दनाक तरीके से उन्हें मौत के घाट उतार दिया। यह बर्बरतापूर्ण हत्या दुर्भाग्यपूर्ण तो है ही तमिलनाडु सरकार की विफलता का उदाहरण भी है। कहा कि आर्मस्ट्रांग पेशे से वकील थे और बसपा सुप्रीमो बहन मायावती के बेहद खास थे।
साल 2006 में उन्होंने वार्ड का चुनाव लड़ा और उसके बाद वह काफी चर्चा में आए थे।
बर्ष 2011 विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने एमके स्टालिन के खिलाफ चुनाव लड़ा था। चेन्नई में आर्मस्ट्रांग की पहचान दलित-पिछड़ों के हक में आवाज उठाने वाले एक नेता के तौर पर थी। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने मांग किया कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाय।
कैन्डिल मार्च में मुख्य रूप से राकेश कुमार, विनय अंबेडकर, अनूप कुमार, मनीराम बौद्ध, राजाराम, रामप्रसाद, हरिश्चंद्र ,शिवनाथ , रामकिशोर , पवन मालती राव, बंशीलाल, विजयनन्द, हरिश्चन्द्र, कृष्णकान्तमणि, योगेन्द्र प्रसाद, नागेन्द्र, योगेन्द्र प्रकाश, आदि शामिल रहे।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number-9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*