*संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत मां ने लगाया जहर देकर मारने का आरोप*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे*

97210 711 75 

 *संदिग्ध  परिस्थितियों में हुई महिला की मौत मां ने लगाया जहर देकर मारने का आरोप*

 बस्ती 9 जुलाई 24.

 कलवारी थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

 महिला की मां ने उसके ससुराल वालों पर अपनी बेटी को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।

 यहां बताते चलें कि  नगर थाना क्षेत्र के मदारपुर निवासिनी नजमा खातून की बेटी  शबनम  की शादी भैरोपुर निवासी रफी के साथ 2010 में हुई थी । मृतका शबनम के तीन बच्चे भी हैं और उसका पति रफी विदेश कमाता था अभी हाल ही में वह घर आया है।

 परिजनों के मुताबिक महिला द्वारा जहर खा लिया गया और हालात बिगड़ने पर  स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां हालत गंभीर  देख कर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

 परिजनों द्वारा महिला को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

 सूचना पर पहुंची पुलिस में  लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 कल पोस्टमार्टम के बाद शबनम की  लाश उसकी मां नजमा खातून लेकर अपने घर मदारपुर थाना नगर बस्ती चली आई।

 नजमा खातून ने  पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि जब से उसकी बेटी की शादी हुई है तब से ही उसके पति सहित ससुराल पक्ष के लोग उसकी तरह-तरह की यातना देते रहते हैं । उसने आरोप लगाया कि उसके ससुराल पक्ष के लोग 7 जुलाई को उसे मार पीट तथा  जहर खिलाकर मार दिए।

 उसने आरोपियों को गिरफ्तारी होने तक लाश को दफन करने से इनकार कर दिया।

 यह सूचना मिलने पर घबराई कलवारी तथा नगर  पुलिस मृतका के मायके  मदारपुर पहुंची।

 थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि काफी समझाने बुझाने के बाद मृतका की मां नजमा खातून और उसके परिवार के लोग दफन करने के लिए तैयार हुए।

 उन्होंने बताया कि मुकदमा पंजीकृत करने की कार्यवाही हो रही है।

    कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

 kalamthegreat9936@gmail.com 

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
*"ऑपरेशन साथ-साथ" के तहत टूटते परिवारों को जोड़ा गया*
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
*अनियमितताओ एवं लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर कुल 16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित*
Image
थाना मितौली पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त को चोरी किए गए 10,000 रु0 बरामद किया गया गिरफ्तार*
Image
*परिवहन विभाग द्वारा नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई, बिना फिटनेस, ओवरलोड़, बकाया टैक्स मिलने पर 4 वाहनो को सीज, अन्य के किए गए चालान*
Image