*कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्टर रीता देवी*
*प्रधान मंत्री जी का संकल्प " एक पेड़ माँ के नाम " हो रहा सफल*
बाराबंकी-
"एक पेड़ माँ के नाम"
वृक्षारोपण जन अभियान-2024' के अंतर्गत प्रदेश में एक दिन में 36.50 करोड़ पौधरोपण महाभियान का शुभारंभ हो गया है आज जनपद बाराबंकी के तहसील नवाबगंज के अंतर्गत रसौली के प्रतापगंज पावर हाउस के पास ग्राम सभा की भूमि पर वृक्षारोपण किया गया ।
यह वनमहोत्सव का कार्यक्रम वन अधिकारी आकाश दीप बाधवान के व्दारा आयोजन किया गया के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, रसद एंव खाद्य विभाग मंत्री सतीश चंद्र शर्मा के साथ ही राजरानी रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के छात्रों व्दारा खूब सूरत रंगोली तैयार की गई जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार जी ने अपने संबोधन में वन विभाग बाराबंकी की सराहना करते हुए कहा की हम सभी की जिम्मेदारी बनती है की अधिक संख्या में पेड़ लगाकर पर्यावरण को शुद्ध और साफ रखने में योगदान दे। जिस वातावरण में लोग सांस लेते उस वातावरण को शुद्ध बनाए रखने में पेड़ अहम भुमिका निभाते हैं। पिछले कुछ दिनो पहले 48 से 49 डिग्री पर तापमान पहुंच गया था लगातार बड़ते तापमान का मुख्य कारण हैं कि धरती से हरे भरे पेड़ पौधो को काटकर नष्ट कर दिया जा रहा और कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारी संख्या में पेड़ लगाएं बाराबंकी जिले में आज 62 लाख पेड़ लगाया जाएगा ,जिसमें 36 लाख पेड़ ग्राम सभा में लगाए जायेंगें तो वही मंत्री जी ने मौजूद लोगो से कहा कि आप सभी लोग पेड़ लगाने के साथ पेड़ो की देख भाल और समय-समय पर पानी भी देते रहना ।और कहा की पेड़ उतना ही लगाओ जितना देख रेख कर सको।
अपने आसपास जितना हो सके साफ-सफाई करते रहना चाहिए और सभी बच्चे अपने जन्म दिन पर एक पेड़ जरूर लगाए और पर्यावरण को स्वच्छ और शुध्द बनाए।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*