थानाध्यक्ष ढ़ेबरुआ द्वारा आपरेशन कवच के तहत आगामी त्यौहार व श्रावण मास के दृष्टिगत ग्राम सेमरहवा, मदनी, मलगहिया घरुवार, बढ़नी की ग्राम सुरक्षा समिति के साथ गोष्ठी कर उच्चाधिकारी द्वारा प्राप्त आदेश-निर्देश से अवगत कराया गया ।

*कलाम द ग्रेट न्यूज क्राइम ब्यूरो विनोद सोनकर*

दिनांक 26.07.2024

थानाध्यक्ष ढ़ेबरुआ द्वारा आपरेशन कवच के तहत आगामी त्यौहार व श्रावण मास के दृष्टिगत ग्राम सेमरहवा, मदनी, मलगहिया घरुवार, बढ़नी की ग्राम सुरक्षा समिति के साथ गोष्ठी कर उच्चाधिकारी द्वारा प्राप्त आदेश-निर्देश से अवगत कराया गया ।

  पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा चलाये जा रहे अभियान आपरेशन कवच के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ पर्यवेक्षण में  आगामी त्यौहार व श्रावण मास के दृष्टिगत थानाध्यक्ष ढ़ेबरुआ द्वारा भारत नेपाल सीमा से सटे ग्राम सेमरहवा, मदनी, मलगहिया, घरुवार, बढ़नी की ग्राम सुरक्षा समिति के साथ गोष्ठी कर, उच्च अधिकारीगण द्वारा प्राप्त आदेशों निर्देशों से अवगत कराया गया । इस दौरान ए0एस0बी0 के अधिकारी कर्मचारीगण, ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यो सहित थाना ढेबरुआ के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

    कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले। kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*