*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी. पी. दुबे*
9721071175
*बिल्डिंग मटेरियल लूट कांड में पकड़ा गया व्यक्ति जौनपुर पुलिस द्वारा वांछित अपराधी निकला*
बस्ती 27 जुलाई 24.
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बरेडिया खुर्द बरदहिया चौराहा पर 25 जुलाई को बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर हुई लूट कांड में पकड़ा गया एक आरोपी प्रदीप यादव जौनपुर जिले में थाना कोतवाली का वांछित अभियुक्त है।
घटना के बारे में बताते हुए क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि 25 जुलाई को हनुमान प्रसाद चौहान पुत्र रामविलास चौहान निवासी बरेडिया खुर्द बरदहिया चौराहा थाना पुरानी बस्ती नें पुरानी बस्ती थाना पर लिखित शिकायत किया कि 25 जुलाई को 2:30 बजे मेरे मोरंग गिट्टी की दुकान पर दो आदमी मोटरसाइकिल से आए जिसमें एक ने चेहरे पर गमछा बाद रखा था दूसरे ने हेलमेट पहना हुआ था । दोनों ने मुझे लूटने की नीयत से मुझ पर हमला कर दिया और जो व्यक्ति हेलमेट पहने हुए था उसने हाथ में पिस्तौल लेकर उसके बट से मुझे मारना चालू कर दिया जिससे मुझे काफी चोट आई और उन लोगों ने मेरा चैन छीन लिया।
मैं उन लोग का विरोध किया और चिल्लाना शुरू कर दिया शोर सुनकर कुछ लोग आए तब तक उन दोनों ने शटर को बंद कर दिया । इस बीच एक व्यक्ति शटर खोलकर भाग गया तथा इस बीच स्थानीय पुलिस भी आ गई । दूसरे को हम लोगों ने पकड़ लिया।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी तथा अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर पकड़े गए अभियुक्त प्रदीप यादव के बारे में जो जौनपुर का रहने वाला है जौनपुर पुलिस से पता किया गया तो वह थाना कोतवाली जौनपुर में पंजीकृत मुकदमा संख्या 282/23,धारा 4 5 7,3 8 0,411,120 बी तथा मुकदमा संख्या 142 / 24 धारा 1744 का वांछित अभियुक्त है।
पुलिस द्वारा तलाशी में अभियुक्त के पास से एक प्लास्टिक का रिवाल्वर तथा एक लाइटर गन बरामद हुआ है।
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त प्रदीप यादव को जेल भेजा गया तथा दूसरे अभियुक्त की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*