*कलाम द ग्रेट न्यूज क्राइम ब्यूरो विनोद सोनकर*
दिनांक 25.07.2024 *जनपद सोनभद्र
थाना बभनी पुलिस ने वांछित दुष्कर्म के अपराधी को किया गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आप0 सोनभद्र के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 25.07.2024 को थाना बभनी पुलिस द्वारा थाना बभनी पर दर्ज अभियोग मु0अ0सं0-85/2024 धारा- 137(2), 87, 65(1), 64(2)m, 351 भारतीय न्याय संहिता व 3/4(2), 5(L)/6 पॉक्सो एक्ट का वांछित दुष्कर्म अपराधी संदीप कुमार पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम सालेनाग (धमकाटोला) थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर सीएचसी बभनी तिराहा स्थित प्रतीक्षालय से समय करीब 05.40 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.प्रभारी निरीक्षक श्री सदानन्द राय, थाना बभनी सोनभद्र ।
2.हे0का0 भरत यादव, थाना बभनी सोनभद्र ।
3.का0 मन्टु कुमार सिंह, थाना बभनी सोनभद्र ।
4.का0 शिवम सिंह, थाना बभनी सोनभद्र।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें ईमेल आईडी अथवा कांटेक्ट नंबर पर संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*