*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे*
*97210 711 75*
*डी यम व एस पी ने बस्ती शहर में कांवड़ियों के प्रवेश स्थल फुटहिया से भदेश्वर नाथ मंदिर तक व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण*
बस्ती 31 जुलाई 24.
जिलाधिकारी रविश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा चौकी फुटहिया पिकअप प्वाइंट से लेकर बाबा भदेश्वर नाथ मन्दिर तक कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत किये गये व्यवस्था का निरीक्षण किया।
चौकी फुटहिया पर चौकी प्रभारी व प्रभारी निरीक्षक थाना नगर जयवर्धन सिंह की मौजूदगी में इंतजामों का जायजा लिया तथा रास्तें में पड़ने वाली किसी भी असुविधा पर त्वरित ध्यान देने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
वहां से जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक बाबा भदेश्वर नाथ मन्दिर में किये गये समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने वहां कांवरियों को जल चढ़ाने के लिए बनाए गए जिकजैक प्रवेश,सीसीटीवी कैमरों, पार्किंग स्थल, प्रवेश तथा निकास आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिया गया।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*