सम्पादक जय शंकर यादव*
अत्यंत दुखद...! आखिरकर प्रशासन की जिहुजीरिता और निरंकुशता ने एक छात्र के प्राण ले ही लिए।
मोहित यादव पर पूर्व में हुए हमले को यदि प्रशासन संज्ञान में लिया होता तो शायद आज इतनी बड़ी घटना न होने पाती। अफसोस है ऐसी पुलिसिया प्रणाली पर जिनका बुल्डोजर जाति-धर्म-मजहब देखकर स्टार्ट होता है और कार्य करता है। थूकता है जनपद ऐसे शासन व्यवस्था पर जिनमे युवाओं को एक बेहतर भविष्य देने के बजाय उनके हाथों में कलम के बजाय बेड़ियां डलवाने का प्रयास किया जा रहा है।
पूछता है जनपद कहां गई वो पुलिस जिसके हाईटेक होने के दावे मुख्यमंत्री महोदय करते आ रहे हैं? कहां गया वो सिस्टम जिनसे बाहुबली नतमस्तक थे? सब हवा हवाई साबित हुआ। धन्य है ऐसा प्रशासन जिसने तानाशाही हुक्मरानों के इशारों पर एक परिवार, एक मां का आंचल उजड़ने से न रोक सका।
मोहित हम शर्मिंदा हैं की लाख कोशिशों के बाद भी तुमको बचाया न जा सका..!
प्रशासन और शासन दोनो शर्म आनी चाहिए।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*