उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*
*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तीन शातिर चोरो को चोरी की 06 अदद मो0सा0 सहित किया गया गिरफ्तार*
लखनऊ *दिनांक01.08.2024
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ललितपुर महोदय श्री मो० मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर श्री अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्री अभय नारायण राय के पर्यवेक्षण में घटना के सफल अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तो क्रमशः *1*. गब्बर सिंह पुत्र छम्मे अहिरवार उम्र करीब 26 वर्ष नि0 ग्राम सैदपुर थाना महरौनी जनपद ललितपुर *2*. प्रमोद पुत्र बचुवा अहिरवार उम्र करीब 25 वर्ष नि0 कस्बा बार थाना बार जनपद ललितपुर *3*. सीताराम अहिरवार पुत्र प्रीतम अहिरवार उम्र करीब 27 वर्ष नि0 मजरा गीदवर्ग पूरा विरधा थाना पूराकलाँ जनपद ललितपुर को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 31.07.2024 को आई0टी0आई0 संस्थान थाना कोतवाली ललितपुर से हिरासत पुलिस में लिया गया। जिनके कब्जे से थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 643/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस० से सम्बन्धित मो०सा० पैशन प्रो० रंग काला लाल चैसिस नं० MBLHA10AWDHM36604 बरामद हुई, बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। अन्य 05 अदद चोरी की मोटर साईकिले बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 672/2024 धारा 317 (2)/317 (5) बी0एन0एस0 व धारा 35/106 बी0एन0एस0एस0 पंजीकृत कर अभियुक्तों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
*घटना का विवरण*- वादी मुकदमा श्री साहब सिंह बुल्देला पुत्र बीरेन्द सिंह बुन्देला निवासी ग्राम बगोनी थाना नराहट ललितपुर, हाल पता तालाबपुरा थाना कोतवाली जनपद ललितपुर द्वारा प्रा०पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात ब्यक्ति द्वारा वादी की मोटर साइकिल यूपी 94 एम0046 चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे सूचना दी गयी। सूचना के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था। क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीमे गठित कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
*पूछतांछ का विवरण-* अभियुक्त गब्बर ने पूछतांछ में बताया कि साहब हमारा एक संगठित गिरोह है जिसका मैं मुख्य सदस्य हूँ। हम लोग आस पास के राज्यों में भीड़भाड़ वाले इलाको में रैकी करते रहते हैं और मौका पाकर मोटर साईकिले चुरा लेते हैं फिर उन चोरी की मोटर साईकिलो को कुछ दिनों तक छिपा कर रखते हैं और बाद में मौका पाकर म०प्र० में बेंच देते हैं और मुनाफा कमाते हैं और उस मुनाफे को हम आपस में बांट लेते हैं तथा उन्ही रूपयो से हम अपने ऐश- आराम की शौक व जरूरतों को पूरा करते हैं। अभी कुछ दिन पहले हमने तहसील के पास से एक मो०सा० चोरी की थी और हम इन सभी चोरी की मो०सा० को बेचने की फिराक में थे कि आप लोगो ने हमे पकड़ लिया। साहब हमसे गलती हो गयी, हम लोगो को माफ कर दीजिये।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1. गब्बर सिंह पुत्र छम्मे अहिरवार उम्र करीब 26 वर्ष नि0 ग्राम सैदपुर थाना महरौनी जनपद ललितपुर
2. प्रमोद पुत्र बचुवा अहिरवार उम्र करीब 25 वर्ष नि० कस्बा बार थाना बार जनपद ललितपुर
3. सीताराम अहिरवार पुत्र प्रीतम अहिरवार उम्र करीब 27 वर्ष नि0 मजरा गीदवर्ग पूरा विरधा थाना पूराकलाँ जनपद ललितपुर ।
*अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण-*
06 अदद चोरी की मोटर साइकिलें
(1) मो०सा० पैशन प्रो रंग लाल काला चैसिस नं0 MBLHA10AWDHM36604
(2) मो0सा0 स्पलेण्डर NXG रंग काला चैसिस नं0 MBLHA12EF99H03235
(3) मो0सा0 डिस्कवर रंग काला जिस पर चैसिस नं0 MD2A57AZ8ERL60660
(4) मो0सा0 हीरो होण्डा रेड मे चैसिस नं0 99D19F06266
(5) मो0सा0 सीटी बजाज 125X रंग काला लाल मे चैसिस नं0 MD2B85BXXNPF29475
(6) मो०सां० अपाचे रंग सफेद मे. चैसिस नं0 MD634CE47K2D05237
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1-श्री रमेश चन्द्र मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जनपद ललितपुर ।
2-नि0 बलराम शर्मा कोतवाली जनपद ललितपुर।
3-उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह परमार कोतवाली जनपद ललितपुर ।
4-उ0नि0 विश्वदीप सिंह थाना कोतवाली ललितपुर ।
5-हे0 कां0 229 हसन मेहदी रिजवी कोतवाली जनपद ललितपुर।
6-हे0का0 496 बृज बिहारी सेंगर कोतवाली जनपद ललितपुर।
7- हे0का0 देवेश कुमार कोतवाली जनपद ललितपुर ।
8-कां0 45 विक्रम सिंह कोतवाली जनपद ललितपुर।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*