उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*
जनपद सोनभद्र * दिनांक-31.07.2024
अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 07 पुलिसकर्मी को शॉल भेंट कर उन्हे भावभीनी विदाई दी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गयी-
जनपद सोनभद्र से 07 पुलिसकर्मी अपनी सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए।
इस अवसर पर पुलिस लाइन चुर्क सभागार कक्ष में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों हेतु विदाई समारोह आयोजित किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र, श्री कालू सिंह द्वारा विदाई समारोह में सम्मिलित होकर सभी को उपहार, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र देकर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना कर शुभकामनाओं सहित विदाई दी गयी । इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक मो0 नदीम एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा भी सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मियों को शुभकामनायें दी गई ।
सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मी की सूची:-
1. उ0नि0ना0पु0 कृपाशंकर सिंह।
2. उ0नि0ना0पु0 अशोक कुमार।
3. उ0नि0ना0पु0 लाल जी।
4. उ0नि0(रेडियो) मो0 मुस्लिम।
5. मु0आ0(चालक) लल्लन सिंह।
6. म0अ0स0पु0 ओमनाथ राय।
7. आ0ना0पु0 सर्वजीत पाण्डेय।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*