"कलाम द ग्रेट न्यूज संवाददाता कृष्णकांत"
उपचुनाव में निष्ठा त्रिपाठी प्रधान निर्वाचित हुई*
बस्ती। बनकटी विकास खण्ड के खैराटी ग्राम पंचायत का उपचुनाव मतगणना गुरुवार की सुबह 8 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर करीब डेढ़ बजे तक चलने के साथ ही कुल 1189 मतों की गणना पूर्ण हो गई । सभी चार प्रत्याशियों में सबसे अधिक 523 मत पाकर निष्ठा त्रिपाठी (चुनाव चिन्ह इमली) खैराटी गाँव की सरकार निर्वाचित हो गईं जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी जगदम्बा प्रसाद को 387 मत मिले । आरओ सीपी गोंड ने बताया कि निष्ठा त्रिपाठी को 136 मतों से विजयी घोषित कर दिया गया है । जानकारी के मुताबिक बुधवार 6 अगस्त को खैराटी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के रिक्त पद पर उपचुनाव हेतु मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई थी, जहाँ कुल 1761 मतों के सापेक्ष 1191 मतों के साथ ही 67.63 प्रतिशत मतदान हुआ था ।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*