पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन खीरी स्थित परेड ग्राउंड में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया एवं पुलिस लाइन का भ्रमण कर विभिन्न शाखाओं/इकाईयों एम0टी0 शाखा, आर्मरी, क्वार्टर गार्ड, भोजनालय, आर0ओ0 प्लांट एवं बैरिकों आदि का निरीक्षण किया गया

उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर"

9721745449

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन खीरी स्थित परेड ग्राउंड में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया एवं पुलिस लाइन का भ्रमण कर विभिन्न शाखाओं/इकाईयों एम0टी0 शाखा, आर्मरी, क्वार्टर गार्ड, भोजनालय, आर0ओ0 प्लांट एवं बैरिकों आदि का निरीक्षण किया गया।

दिनांक 13.09.2024 

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन खीरी स्थित परेड ग्राउंड पर शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात महोदय द्वारा परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं स्वच्छ वर्दी धारण करने तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया एवं रिजर्व पुलिस लाइन का भ्रमण करके विभिन्न शाखाओं/इकाईयों डॉयल 112, एम0टी0 शाखा, आर्मरी, क्वार्टर गार्ड, भोजनालय, आर0ओ0 प्लांट,आटा चक्की, पुलिस कैन्टीन एवं बैरिकों आदि का निरीक्षण किया गया। एम0टी0 शाखा के निरीक्षण के दौरान समस्त पुलिस वाहनों के रख-रखाव के विषय में पूछताछ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। आर्मरी के निरीक्षण के दौरान शस्त्रों की साफ-सफाई व उनके संचालन के विषय में निर्देशित किया गया। बैरिकों में साफ-सफाई पर और ध्यान देने तथा पुलिस लाईन के अनुशासन रजिस्टर, निलम्बन रजिस्टर आदि को अध्यावधिक रखने के निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा पुलिस लाइन में स्थित समस्त कार्यालयों के रजिस्टरों का अवलोकन किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। समस्त रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस लाइन में आदर्श भोजनालय में पुलिसकर्मियों हेतु बन रहे भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

       कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

    kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*