उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*
9721745449
गौतमबुद्धनगर **दिनांक 20/09/2024*
श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान “OPERATION CONVICTION” के अन्तर्गत पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में थाना सेक्टर 20 पुलिस, मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन इकाई की प्रभावी पैरवी*
*श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान “OPERATION CONVICTION” के अन्तर्गत पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में थाना सेक्टर 20 पुलिस, मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन इकाई की प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरूप थाना सेक्टर 20 पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1164/2016 में जुर्म धारा 420/409/467/468/471 भादवि में माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त विनय चढ्ढा पुत्र सतीश चंद निवासी ए-4 साउथ अनार कली कृष्णा नगर दिल्ली उम्र 50 वर्ष को दोषी पाते हुए 07 वर्ष कारावास की सजा व एक करोड़ 71 हजार रूपए की जुर्माने की सजा सुनाई गयी है। जुर्माना अदा न करने पर एक वर्ष अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।*
*संक्षिप्त विवरणः*
अभियुक्त विनय चड्ढा एचडीएफसी बैंक में एजेंट के रूप में कार्य करता था अभियुक्त ने वादी से पॉलिसी बीमा खुलवाने के लिया कहा, जिस पर वादी द्वारा अभियुक्त विनय चड्ढा पर विश्वास करके पॉलिसी बीमा कराया गया, किंतु अभियुक्त द्वारा किए गए बीमा पालिसी में कूटरचना कर फर्जी दस्तावेज का प्रयोग करके वादी के बीमा पॉलिसी के एकाउंट नम्बर के स्थान पर अपना अकाउंट नंबर, मोबाईल नम्बर तथा ईमेल आईडी बदल दिया गया और वादी द्वारा जो भी रूपया प्रीमियम के नाम पर दिया जाता था वह रूपया अभियुक्त अपने अकाउंट में ले लेता था, इस प्रकार अभियुक्त द्वारा वादी से कुल एक करोड़ 20 लाख रुपया धोखाधड़ी करके ले लिया गया था
*कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा आगे भी प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।*
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*