उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*
9721745449
जनपद सोनभद्र। दिनांक-18.09.2024
थाना बीजपुर पुलिस द्वारा बाराबफरात जुलूस के दौरान सौहार्द बिगाड़ने वाले चार नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।
प्रकरण- दिनांक 16.09.24 को बारावफात जुलूस के दौरान धार्मिक सौहार्द विगाड़ने हेतु कुछ अराजकतत्वो द्वारा सम्प्रादायिक नारा गुस्ताके नबी की एक सजा सर तन से जुदा सर तन से जुदा बोला गया था जिसके सम्बन्ध विडियो के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई । विडियो की जाँच से घटना सत्य पायी गयी जिसके सम्बन्ध मे दिनांक 17.09.24 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 70/24 धारा 353(1)(C),196(B) भारतीय न्याय संहिता 2023 विरुद्ध 1.परवेज सिद्दिकी पुत्र स्व0 मंसूर अहमद उम्र 25 वर्ष, 2.मंसुर पुत्र शौकत उम्र 26 वर्ष, 3.तौकीर पुत्र गुलाम मुस्तफा उम्र 24 वर्ष, 4. अनवर पुत्र चश्मुद्ददीन उम्र 27 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम बीजपुर थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र व कुछ अज्ञात लोग के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया व 1.परवेज सिद्दिकी पुत्र स्व0 मंसूर अहमद उम्र 25 वर्ष, 2.मंसुर पुत्र शौकत उम्र 26 वर्ष, 3.तौकीर पुत्र गुलाम मुस्तफा उम्र 24 वर्ष, 4. अनवर पुत्र चश्मुद्ददीन उम्र 27 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम बीजपुर थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र को अन्तर्गत धारा 170,126,135 बी.एन.एन.एस में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय चालान किया गया।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*